Home News Business

कुवालिया में 850 टन बजरी और 2 जेसीबी जब्त

Banswara
कुवालिया में  850 टन बजरी और 2 जेसीबी जब्त
@HelloBanswara - Banswara -

अरधूना गढ़ी क्षेत्र में माही नदी से अवैध तरीके से बजरी निकालने की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर 850 टन बजरी और 2 जेसीबी जब्त की। एसटी राजेश मीना ने बजरी तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। डिप्टी सर्वनीरसिह को मुखबिर के सूचना मिली की अरथूना क्षेत्र के कुंवालिया, भरकड़ियापाड़ा में कुछ लोगों द्वारा बजरी निकाली जा रही है। डिप्टी के नेतृत्व में कोतवाली सीआई रतनसिंह, सदर सीआई तेजसिंह, अरथूना थानाधिकारी प्रवीणसिंह व क्यूआरटी के जाब्ते को कार्रवाई के लिए कुंबालिया भेजा, जहां बजरी का अवैध भंडारण में उपयोग होने पर 850  टन बजरी और दो जेसीबी जब्त की। दोनों जेसीबी बेलजी पाटीदार व नटवर पाटीदार निवासी कुंवालिया की होना बताया गया। पुलिस को सूचना मिली की अरथूना निवासी बरकत खां पठान ने भी माही नदी किनारे बजरी का अवैध भंडारण किया है। अन्य जगह से भी पुलिस ने 150 टन बजरी जब्त की। पुलिस बजरी माफिया की धरपकड़ में जुट गई है। दोनों जेसीबी अर्थना थाना परिसर में खड़ी करवा दी है। खनन विभाग को इसकी सूचना भी दे दी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×