Home News Business

कोरोना से बचना है तो दूरी बहुत जरूरी है- सिराज

Banswara
कोरोना से बचना है तो दूरी बहुत जरूरी है- सिराज
@HelloBanswara - Banswara -

कोरोना वायरस ने अब तक जिले में 88 लोगों को अपनी चपेट में लिया। लेकिन राहत की बात है कि इस वायरस से यहां के संक्रमितों ने हिम्मत से सामना किया और इस चुनौती का सामना कर घर की और लौटे। अब तक 59 से अधिक लोग अपने घरों में लौट कर खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। जिनमें एक हैं कुशलगढ़ निवासी 58 वर्षीय सिराज पुत्र असगर अली। 

उन्होंने बाहर निकलने पर अपने अनुभव साझा कर आम लोगों के लिए संदेश जारी किया। इसमें बताया कि यह बीमारी महामारी में बदल चुकी है, लेकिन इतनी भयानक नहीं कि हर कोई डर जाए। इस बीमारी से बचने के लिए जागरूक रहकर दूरी बनाए रखना जरूरी है। सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें, खुद को सेनेटाइज रखें और हमेशा मास्क पहने। तभी हम सुरक्षित रहेंगे और दूसरें भी। सिराज ने सरकारी गाइड लाइन की पालना करने, लॉकडाउन में अपना और परिवार के लोगों की देखरेख करने की बात कही।

शेयर करे

More news

Search
×