Home News Business

चौकड़ी गांव में स्कूल के जर्जर भवन को ठीक कराने की मांग

Banswara
चौकड़ी गांव में स्कूल के जर्जर भवन को ठीक कराने की मांग
@HelloBanswara - Banswara -

उपखंड क्षेत्र की बड़ी पडाल ग्राम पंचायत के चौकड़ी गांव में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन को लेकर बुधवार को एसएमसी सदस्यों व ग्रामीणों की बैठक हुई।
जिसमें ग्रामीणों ने विद्यालय भवन में जर्जर कमरों को शीघ्र दुरुस्त कराने व नामांकन को देखते हुए परिसर में आवश्यकता अनुसार नए कमरों का निर्माण कराने, विद्यालय के सामने ही लगभग 10 वर्षो से अधूरे पड़े आंगनबाडी भवन को पुनः स्वीकृति प्रदान करते हुए उक्त कार्य की वित्तीय स्वीकृति निकालकर कार्य शीघ्र प्रारंभ करने व खेल मैदान का समतलीकरण, चार दीवारी ग्राम पंचायत स्तर से करवाने का निर्णय लिया। इससे पूर्व चौकड़ी फाउंडेशन के युवाओं ने समाज सेवी राहुल सुथार के नेतृत्व में एसडीएम को जर्जर भवन को दुरुस्त करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौपा था। बैठक में सरपंच धुलेश्वर, सचिव गोपाल जोशी, बड़ीपडाल स्कूल के पीईईओ राजमल बुनकर, राहुल सुथार, लालाजी पाटीदार, धुलाभाई, नाकसी पाटीदार, अमरजी, ताजेंग सहित कई मौजूद थे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×