Home News Business

शोरूम से 6 लाख के साेने-चांदी के सिक्के चुराने वाले दाे बदमाश राजकाेट की फैक्ट्री में कर रहे थे काम, गिरफ्तार

Banswara
शोरूम से 6 लाख के साेने-चांदी के सिक्के चुराने वाले दाे बदमाश राजकाेट की फैक्ट्री में कर रहे थे काम, गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

प्रताप सर्किल के पास एलजी के शोरूम काे निशाना बनाकर 6 लाख के साेने-चांदी के सिक्के और सामान चाेरी हाेने के मामले के दाे आराेपी राजकाेट से गिरफ्तार किया है। दाेनाें ही आराेपियाें काे काेतवाली पुलिस की टीम ने गुजरात की क्राइम ब्रांच की मदद से पकड़ा। काेतवाल भैयालाल आंजना ने बताया कि शाेरूम के सीसीटीवी में दिखे संदिग्धाें के बारे में पड़ताल की।

खबर मिली कि इस चाेरी के बाद से धामणिया का पाेजा मकवाना, कल्पेश मकवाना और साेनाखाेरा का शांति गुजरात के राजकाेट भागे है। तीनाें की इस चाेरी में संलिप्ता हाेने की पुख्ता जानकारी हाेने पर एक विशेष टीम काे राजकाेट रवाना की। पता चला कि वह तीनाें राजकाेट की एक फैक्ट्री में काम कर रहे हैं। लेकिन तीनाें शातिराें ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही अपने माेबाइल बंद कर दिए। इस पर पुलिस टीम ने गुजरात की क्राइम ब्रांच से मदद ली। दाेनाें अाराेपियाें से चुराए सामान के बारे में पूछताछ की जा रही है। गाैरतलब है कि 22 सितंबर की रात काे प्रताप सर्किल के पास एलजी के शाेरूम से 6 लाख के साेने-चांदी के सिक्के और सामान चुरा ले गए थे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×