Home News Business

मंदिर दर्शन करने जा रहे पार्षद जोशी की करंट लगने से मौत

Banswara
मंदिर दर्शन करने जा रहे पार्षद जोशी की करंट लगने से मौत
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के पाला रोड स्थित भैरवजी मंदिर के पास शनिवार सुबह करंट लगने से शहर के भाजपा पार्षद योगेश जोशी की मौत हो गई। जोशी रोज की तरह मंदिर दर्शन के लिए गए थे। वे दर्शन के बाद ही अन्य काम शुरू करते थे। सुबह जब वो मंदिर पहुंचे तो उस दौरान बाहर किसी खुले तार को छूने से उन्हें झटका लगा और नीचे गिर गए। इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मदद के लिए आगे बढ़े और तत्काल इलाज के लिए एमजी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने जोशी को मृत घोषित कर दिया।

जोशी की मौत की सूचना मिलने पर शहर में भाजपा और कांग्रेस सभी नेता, कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचे। वहीं प्रशासन और पुलिस के अधिकारी भी पहुंचे। बाद में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। डिस्कॉम की लापरवाही का मामला सामने आने पर एसई एआर मीणा से बात की तो उन्होंने बताया कि हादसे में कहीं भी कोई खामी डिस्कॉम की नहीं है। रातीतलाई निवासी पार्षद जोशी की मौत के बाद शहरभर में डिस्कॉम की लापरवाही को लेकर ही चर्चा होती रही। जिसमें तार खुला होने से मौत को वजह बताया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि जोशी मंदिर पहुंचे तो बाहर एक तार खुला पड़ा था, जिसे साइड में करते वक्त करंट लगा और यह हादसा हुआ। कुछ लोगों का कहना था कि पास में पोल में करंट था, जिससे तार छू गया और करंट लगा। लोगों का कहना था कि अगर वह तार डिस्कॉम का नहीं था तो किसका था। इस मामले में जांच होनी चाहिए कि आखिर लापरवाही किसकी है और मौत का जिम्मेदार कौन है? डिस्कॉम के एसई एआर मीणा का कहना है कि कोई लाइन उधर नहीं जा रही न ही पोल में करंट था। अफसरों को भेज तुरंत ही मौके पर जांच करवाई थी। वहां मौके पर एक पतला जीआई वायर था, जो डिस्कॉम के उपयोग में नहीं आता। वो किससे संपर्क में था, यह तो जांच का विषय है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×