Home News Business

जब्त बाइक लेकर कांस्टेबल सब्जी खरीदने गया, एसपी से शिकायत की

Banswara
जब्त बाइक लेकर कांस्टेबल सब्जी खरीदने गया, एसपी से शिकायत की
@HelloBanswara - Banswara -

नांकाबंदी के दाैरान बैंक ऋण जमा कराने जा रहे युवक की बाइक जब्त की थी

लाॅकडाउन में युवक की जब्त बाइक का पुलिस कर्मी अपने निजी कामाें के लिए इस्तेमाल कर रहे है। यह गंभीर आराेप शिकायतकर्ता ठीकरिया निवासी मनीष राठाैड़ के एसपी काे लिखित शिकायत में सामने आए है।


आराेपाें में दम इसलिए भी नजर आ रहा है क्याेंकि, खुद मनीष ने पुलिस कर्मी की उनकी बाइक चलाते हुए और सब्जी खरीदते हुए फाेटाे खींचकर पुलिस अधिकारियाें काे उपलब्ध कराई है। मनीष ने अपनी रिपाेर्ट में बताया कि वह गुरुवार सुबह 10:25 बजे अपनी बाइक लेकर दाहाेद नाके पर स्थित बैंक में ऋण की किश्त जमा करने जा रहा था। चैक पाेस्ट पर एसआई पूनमचंद ने राेक लिया। जब मनीष ने बाहर निकलने की वजह बताई ताे पूनमचंद ने चाबी निकाल ली और कहा कि पैदल ही ऋण जमा कराने जाओ और आकर बाइक ले जाना। मनीष ने ऐसा ही किया और पैदल बैंक गया। जहां ऋण भुगतान करके लाैटा और एसआई से चाबी मांगी। लेकिन एसआई ने बाइक देने से इनकार कर दिया और कहा कि काेतवाली से ले जाना। इस पर मनीष थाेड़ी दूर जाकर खड़े हाे गया। मनीषा ने देखा कि उनकी बाइक किसी कांस्टेबल ने शुरू की और आगे जाकर सब्जी खरीदने लगा। इस पर मनीष ने इसकी फाेटाे खींच ली। मनीष ने इस संबंध में एसपी के नाम पत्र लिखकर आराेप लगाया है कि उन्हें जानबूझकर परेशान किया और उनकी जब्त की गई बाइक का निजी कामाें के लिए पुलिस कर्मी ने इस्तेमाल किया। इस संबंध में डिप्टी गजेंद्रसिंह राव नेे बताया कि शिकायत मिली है। शुरुआती ताैर पर सामने आया है कि कांस्टेबल की खुद की बाइक है। वह जब्त बाइक काे काेतवाली थाने में रखने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में उसने घर के लिए आम खरीदा। वह नाके से सीधा काेतवाली आया है। निजी इस्तेमाल की बात सामने नहीं आई है। फिर भी जांच करवा ली जाएगी।

शेयर करे

More news

Search
×