Home News Business

मुंबई से आए एक और पिता पुत्र कोरोना पॉजिटिव, अरनोद निवासी 30 वर्षीय पिता और 4 साल का मासूम में कोरोना की पुष्टि

Arnod
मुंबई से आए एक और पिता पुत्र कोरोना पॉजिटिव, अरनोद निवासी 30 वर्षीय पिता और 4 साल का मासूम में कोरोना की पुष्टि
@HelloBanswara - Arnod -

अरनोद से मुकेश कुमार जैन की रिपोर्ट 

अरनोद। जिले में लगातार दूसरे दिन यानि गुरुवार के बाद शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। गुरुवार को  पिता पुत्र और झाटियापाडा में 20 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव मिले थे। शुक्रवार को अरनोद निवासी 4 वर्षीय पुत्र और 30 वर्षीय पिता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। हालांकि 8 मई को जब ये मुुंबई से अरनोद आए तो घर जाने के बजाय सीधे इंस्टीट्यूशनल क्वारेंटीन में ही पहुंचे। इस कारण संक्रमण की संभावना आगे फैलने की आशंका कम है। मुंबई से एक साथ 40 लोग उस दिन मेवाड़ के लिए निकले थे। इनमें अरनोद निवासी ये 5 लोगों का परिवार था और बाकी उदयपुर निवासी थे। ये सभी लोग कार और बाइक से प्रतापगढ़ पहुंचे थे। ऐसे में अब प्रतापगढ़ जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 12 हो चुकी है। पानमोड़ी निवासी 37 वर्षीय पिता और 7 वर्षीय पुत्र में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी। उसके बाद पीपलखूंट के चिखली निवासी पिता पुत्र और झाटियापाडा के 20 वर्षीय युवक में कोरोना की पुष्टि हुई। अब अरनोद निवासी पिता पुत्र में कोरोना की पुष्टि हुई है। बाहर आने वाले उपखंड के 68 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सभी के सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ विभाग परमेश्वर सिंह ने बताया कि चिकित्सा विभाग के टिम में डॉ. भवानी शंकर शर्मा, डॉं. चन्द्राशंकर शर्मा, डाँ . दिनेश ने क्षेत्र के लोगों को क्वाराटिन किया है। जिले के सालमगढ़ के कस्तुरबा छात्रावास, अरनोद के शारदे बालिका छात्रावास और मार्डल स्कूल मे क्वॉरेंटाइन किए गए प्रवासी 68 लोगों के सेम्पल लेकर जांच को भेजे गए है। अरनोद में पॉजिटव मरीजों की पुष्टि होने के बाद  स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की स्क्रीनिंग में जुट चूका है। पॉजिटिव आए व्यक्ति की कॉन्टेक्ट डिटेल की भी खोज शुरू कर दी गई है। जिले में लगातार नए प्रवासियों के पॉजिटिव आने की सूचना ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ा दी है। जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज के आ जाने के बाद पॉजिटिव का आकड़ा 12 पर पंहुच गया है। इन में से तीन मरीज सही भी हो सकते है। एक मरीज की कोरोना से मौत भी जिले में हो चुकी है। आज आए पॉजिटव मरीज में एक दो साल का मासूम भी शामिल है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×