Home News Business

चित्तौड़गढ़ : ऑडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किसानों को मक्का में लगने वाले, रोग एवं कीट नियंत्रण के बारे में जागरूक किया

चित्तोड़गढ़
चित्तौड़गढ़ : ऑडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा किसानों को मक्का में लगने वाले, रोग एवं कीट नियंत्रण के बारे में जागरूक किया
@HelloBanswara - चित्तोड़गढ़ -

चित्तौड़गढ़। शनिवार को रिलायंस फाउंडेशन एवं कृषि विभाग चित्तौड़गढ़ द्वारा ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसके जरिए चित्तौड़गढ़ जिले के विभिन्न गांवों के 55 किसानो को ऑडियो कांफ्रेंस के माध्यम से जोड़ा गया जिसमें कृषि विभाग से सहायक निदेशक कृषि विस्तार अधिकारी डॉक्टर शंकर लाल जाट द्वारा किसानों को उनके घर पर बैठे-बैठे फोन के द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले में मक्का की फसल में फॉल आर्मीवर्म द्वारा हुए मक्का की फसल पर आक्रमण के बारे में अवगत कराया एवं फॉल आर्मीवर्म की पहचान एवं इससे बचाव हेतु अनेक उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।  उन्होंने ऑडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम सेद किसानों को फसलों में रोग एवं कीट प्रबंधन चर्चा की एवं कृषि से जुड़ी गतिविधियों को सुचारू रूप से करने के समाधान बताए एवं उनकी कृषि से संबंधित जुड़ी समस्याओं का समाधान किया। मौजूदा वर्तमान परिस्थिति पर उनका मार्गदर्शन किया गया। इस प्रकार किसानों ने नई टेक्नोलॉजी द्वारा अपने घर बैठे बैठे जानकारी प्राप्त की। इसे किसानों ने खूब सराहा। किसानों के अनुसार ऑडियो कान्फ्रेंस में दी गई जानकारी उनके लिए लाभप्रद रही। इस प्रकार सोशल डिस्टेंसिंग भी बनी रही एवं सभी किसानों को बहुत अच्छी जानकारी घर बैठे मिल गई, इस ऑडियो कॉन्फ्रेंस का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन के प्रतिनिधि कुशल कुआठिया द्वारा किया गया एवं उन्होंने रिलायंस फाउंडेशन द्वारा संचालित टोल फ्री नंबर 1800 419 8800 की भी जानकारी प्रदान की गई इस प्रकार इस डायलाउट ऑडियो माध्यमों के जरिए चित्तौड़गढ़ जिले के किसानों को मार्गदर्शन दिया गया।

 

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×