Home News Business

धोखाधड़ी करने वाले ठगों ने अब ठगी का नया रास्ता ढूंढा

Banswara
धोखाधड़ी करने वाले ठगों ने अब ठगी का नया रास्ता ढूंढा
@HelloBanswara - Banswara -

स्वयं को बैंक प्रतिनिधि बताकर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले ठगों ने अब ठगी का नया रास्ता अख्तियार कर लिया है। आरोपी अब स्वयं को टेलीकॉम कंपनी का अधिकृत बताकर ठगी की वारदातें करने में लगे हैं। कई ग्राहकों के पास इनके फोन भी आ रहे हैं। जानकारों के अनुसार उक्त आरोपी स्वयं को ऐसी टेलीकॉम कंपनी का प्रतिनिधि बतातें हैं जिस कंपनी की मोबाइल सिम उपभोक्ता उपयोग में ले रहा होता है। फोन करने वाले आरोपी, उपभोक्ता से उसकी सिम जल्द बंद होना बताते हैं। साथ ही कहते हैं कि उनकी ओर से उक्त सिम को बंद करने का संदेश दिया गया है। साथ ही पूछते हैं कि उक्त कंपनी की सिम बंद करनी है या चालू रखनी है। उपभोक्ता जब सिम को चालू करने का बोलता है तो आरोपी उसके फोन पर एक संदेश भेजते हैं और फिर उस संदेश को जानने के बाद उपभोक्ता की सिम को हैक कर लेते हैं। इसके बाद समस्त जानकारियां आरोपी उक्त सिम से जुटा लेते हैं। साथ ही यह भी देख लेते हैं कि उक्त सिम पर कितने बैंकों के संदेश आते हैं। इस तरह आरोपी कुछ ही देर में खातों को खाली कर लेते हैं। अब तक आरोपी स्वयं को बैंक प्रतिनिधि बताकर ठगी करते आ रहे हैं। आरोपी बैंक प्रतिनिधि बनकर एटीएम के नंबर या अन्य जानकारियां ग्राहक से प्राप्त कर लेते हैं। इसके बाद पलभर में खाते को खाली कर लेते हैं। इस तरह आरोपियों ने अब तक यहां बांसवाड़ा में कई ठगी की वारदातें की हैं, लेकिन इनकी धरपकड़ आज तक नहीं हुई है।

बांसवाड़ा पुलिस अधीक्षक केसरसिंह शेखावत ने कहा कि इस तरह के कॉल्स से सावधान रहने की जरूरत है। ग्राहकों के पास संदेश और मोबाइल फोन आने की शिकायतें थानों पर आती हैं। किसी को भी इस तरह जानकारी नहीं देनी चाहिए।

शेयर करे

More news

Search
×