Home News Business

CBSE 10th का रिजल्ट : परीक्षा के 118 दिन बाद आए बोर्ड के नतीजों में लड़कियां फिर आगे शहर की इशिका सेठिया ने 92.83 % बना किया स्कूल टॉप

Banswara
CBSE 10th का रिजल्ट : परीक्षा के 118 दिन बाद आए बोर्ड के नतीजों में लड़कियां फिर आगे शहर की इशिका सेठिया ने 92.83 % बना किया स्कूल टॉप
@HelloBanswara - Banswara -

प्रतापगढ़।  सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) की 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी हो गया है। इस बार का नतीजा पिछले साल की तुलना में सिर्फ 0.36% बढ़ा है और कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। 2018 के बाद से लगातार तीसरे साल लड़कियों का पास पर्सेट लड़कों से 3.17% ज्यादा है। इस तरह लड़कियों ने अपनी टॉप पोजिशन की हैट्रिक बना ली है। प्रतापगढ़ शहर की इशिका सेठिया ने भी 92.83% बना कर स्कूल टॉप किया है। इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाली इशिका का कहना है उन्होंने अपने माता पिता और स्कूल टीचर की प्रेरणा से यह मुकाम पाया है।


 

118 दिन के इंतजार के बाद रिजल्ट

कोरोना से प्रभावित और बाद में रद्द हुई परीक्षा के लिए इस बार बोर्ड ने बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना रिजल्ट जारी किया है। पिछले साल 6 मई को रिजल्ट आ गया था, लेकिन इस साल नतीजे पूरे 70 दिन लेट आया है और 19 मार्च को खत्म हुई परीक्षा के नतीजे कुल 118 दिन बाद आए हैं। स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इसके अलावा बोर्ड ने उमंग ऐप, SMS और IVRS से भी रिजल्ट देखने की सुविधा दी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×