Home News Business

दुकान का शटर तोड़कर 6 लाख के मोबाइल ले गए

Banswara
दुकान का शटर तोड़कर 6 लाख के मोबाइल ले गए
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा-डूंगरपुर मुख्य सड़क पर पुराने बस स्टैंड के पास शनिवार रात को कलाल मोबाइल की दुकान के शटर को लोहे के सरिये से ऊंचा कर अंदर प्रवेश किया और करीब 6 लाख रुपए के मोबाइल और अन्य ऐसेसरीज सहित 5 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए। दुकान के मालिक कुलदीप कलाल ने बताया कि दुकान में 75 से ज्यादा टच स्क्रीन मोबाइल जिसकी एवरेज कीमत 10 से 12 हजार रुपए और 35 से ज्यादा सादे मोबाइल जिनकी कीमत एक से दो हजार की है। इसके अलावा चोर अन्य मोबाइल ऐसेसरीज भी चुरा ले गए। कुलदीप कलाल बताया कि दुकान सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन दुकान में मरम्मत का काम चलने के कारण पिछले दो दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद थे। इसी दुकान में विगत 10 अगस्त 2017 को भी इसी प्रकार चोरी हुई थी। तब पुलिस ने चोरों को पकड़ लिया था। गढ़ी उपखंड में विगत कुछ दिनों से चोरों का आतंक फैला हुआ है। उपखंड क्षेत्र में रोजाना में कहीं न कहीं चोरी का मामला सामने आ रहा है। विगत दिनों अरथूना थाना क्षेत्र के बस्सी, ओडवाडा, जौलाना आदि क्षेत्र में लाखों की चोरी हुई तो गढ़ी थाना क्षेत्र में विगत दिनो गढ़ी बस स्टैंड पर ई मित्र की दुकान, भाईवाड़ा में सूने मकान में सेंध लगा कर लाखों का सामान चुरा लिया था।

शेयर करे

More news

Search
×