Home News Business

चाप नदी पर पुल और खेड़ा में अंडर पास बनेगा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर की दूरी 22 किमी कम होगी

Banswara
चाप नदी पर पुल और खेड़ा में अंडर पास बनेगा, बांसवाड़ा-डूंगरपुर की दूरी 22 किमी कम होगी
@HelloBanswara - Banswara -
  • नेशनल हाईवे 927 ए पर 90 करोड़ से दो बायपास का निर्माण कार्य शुरू

बांसवाड़ा रतलाम से बांसवाड़ा, गढ़ी-परतापुर, सागवाड़ा, डूंगरपुर, खेरवाड़ा, स्वरूपगंज नेशनल हाईवे 927 ए पर दो बायपास का निर्माण शुरू हो गया है।

नेशनल हाईवे खंड कार्यालय बांसवाड़ा-डूंगरपुर-प् रतापगढ़ के अधिशासी अभियंता वीरेंद्र कुमार शाह ने बताया कि बांसवाड़ा जिला मुख्यालय से जिले के सीमा तक माही नदी पर अगरपुरा पुल के बीच गढ़ी-परतापुर बायपास का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।

जिसकी लंबाई 16 किलोमीटर और चौड़ाई 10 मीटर है। वहीं अगरपुरा माही पुल से आगे भीलूड़ा, जेठाणा के बीच से लेकर गोवाड़ी तक 8 किलोमीटर लंबे और 10 मीटर चौड़े बायपास का निर्माण कार्य डेढ़ वर्ष में करवाया जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में बांसवाड़ा से डूंगरपुर खेरवाड़ा के बीच की लंबाई 22 किलोमीटर कम हो जाएगी। वहीं इन दोनों बायपास से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से वाहनों का आवागमन हो सकेगा। साथ ही समय और ईंधन की भी बचत होगी। दोनों बायपास निर्माण पर 90 करोड़ की लागत आएगी। वहीं बांसवाड़ा से तलवाड़ा के बीच सुंदनपुर से लेकर कोहाला घाटी तक नए बायपास निर्माण के लिए डीपीआर बनवाने टेंडर किए हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×