Home News Business

553 प्रवासियों के ट्रेन टिकट के 3.56 लाख रुपए पर अड़े बांसवाड़ा-उदयपुर कलेक्टर

Banswara
553 प्रवासियों के ट्रेन टिकट के 3.56 लाख रुपए पर अड़े बांसवाड़ा-उदयपुर कलेक्टर
@HelloBanswara - Banswara -

उदयपुर कलेक्टर ने मांगे 9.89 लाख रुपए
प्रवासी मजदूराें के रेल किराए काे लेकर अब उदयपुर अाैर बांसवाड़ा प्रशासन में विवाद की स्थिति बन गई है। विवाद उन 553 प्रवासियाें की ट्रेन यात्रा काे लेकर है, जिन्हाेंने अपने राज्य में जाने के लिए रजिस्ट्रेशन ताे करा दिया, लेकिन वे गए ही नहीं। दरअसल रेलवे की एडवांस टिकट लेने की शर्त के कारण उदयपुर प्रशासन ने बांसवाड़ा के रजिस्टर्ड सभी 1531 प्रवासियाें की टिकट बुक करा दी।

इस पर 9 लाख 89 हजार 570 रुपए का खर्चा अाया। जब भुगतान के लिए उदयपुर से यह बिल बांसवाड़ा अाया ताे यहां प्रशासन में इस पर मंथन किया गया कि जब बांसवाड़ा से ट्रेनों में सफर करने के लिए 978 प्रवासी ही पंहुचे ताे 1531 का भुगतान क्याें किया जाए? उधर जिन्हाेंने सफर नहीं किया उनका रिफंड रेलवे करेगा नहीं? एेसे में यात्रा नहीं करने वाले 553 यात्रियाें के टिकट के 3 लाख 56 हजार 40 रुपए उदयपुर प्रशासन काे काैन चुकाएगा, यह बड़ा सवाल खड़ा हाे गया है। बांसवाड़ा से उत्तर प्रदेश, बिहार व झारखंड जाने के लिए 1531 प्रवासियाें ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। रेलवे ने प्रवासी श्रमिकों के लिए एडवांस किराये की शर्त रख दी थी। ट्रेनें उदयपुर रेलवे स्टेशन से रवाना होनी थी। बांसवाड़ा कलेक्टर कैलाश बैरवा ने रजिस्ट्रेशन कराने वाले 1531 प्रवासियों की लिस्ट उदयपुर कलेक्टर को भिजवा दी। इस पर उदयपुर प्रशासन ने अपने फंड से उदयपुर के साथ बांसवाड़ा के भी सभी 1531 प्रवासियों के लिए टिकट बुक करा दिए। इनके टिकट बांसवाड़ा प्रशासन काे भिजवा दिए। यहां प्रशासन ने सभी प्रवासियाें काे 17 से 21 मई तक अलग-अलग ट्रेनाें के अनुसार कुशलबाग मैदान में बुलाया अाैर राेडवेज से उदयपुर पहुंचाया। इस दाैरान ट्रेनों में सफर करने के लिए बांसवाड़ा से 978 प्रवासी ही पंहुचे, 553 प्रवासी नहीं अाए। पांच दिन पहले उदयपुर जिला कलेक्टर आनंदी ने बांसवाड़ा कलेक्टर कैलाश बैरवा को इन टिकटों के 9 लाख 89 हजार 570 रुपए भुगतान के लिए लिखा। इसके बाद से ही स्थानीय प्रशासन बिल के भुगतान काे लेकर माथापच्ची में लगा हुअा है। स्थानीय प्रशासन इस बात की माथापच्ची में लगा हुअा है कि जब 553 प्रवासी गए ही नहीं ताे उनका भुगतान किस अाधार पर करें?

उदयपुर से 4 ट्रेनाें में उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड गए हमारे प्रवासी
पहली ट्रेन 17 मई: उदयपुर से बनारस के लिए 17 मई को जो ट्रेन में बांसवाड़ा के 282 प्रवासियों के लिए टिकट बुक थे। रेलवे काे प्रति यात्री 630 रुपए किराये के हिसाब से 1 लाख 77 हजार 669 रुपए का भुगतान किया, लेकिन यात्रा के लिए 112 प्रवासी ही पंहुचे।

दूसरी ट्रेन 18 मई: उदयपुर से झारखंड के लिए 18 मई को गई ट्रेन में 189 यात्रियों के लिए 1 लाख 23 हजार 795 रुपयों का एडवांस भुगतान कर टिकट खरीदे। प्रति यात्री 655 रुपए किराया था। इस ट्रेन में बांसवाड़ा से 99 प्रवासी ही गए।

तीसरी ट्रेन 19 मई: उदयपुर से उत्तर प्रदेश के बस्ती के लिए 19 मई को ट्रेन गई। इसमें 287 यात्रियों के लिए 620 रुपए प्रति यात्री किराए के हिसाब से 1 लाख 77 हजार 940 रुपए का भुगतान किया गया। इस ट्रेन में यात्रा के लिए बांसवाडा से 180 प्रवासी ही पंहुचे।

चाैथी ट्रेन 20 मई: उदयपुर से उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के लिए 20 मई को ट्रेन रवाना हुई थी। बांसवाड़ा के 116 प्रवासियों के लिए 575 रुपए प्रति यात्री किराये के हिसाब से 66 हजार 700 रुपए का भुगतान कर टिकट खरीदे गए। जब कि इस ट्रेन से बांसवाड़ा के 97 प्रवासियों ने ही यात्रा की।

पांचवीं ट्रेन 21 मई: उदयपुर से बिहार के बरूनी जिले तक गई श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बांसवाड़ा के 657 प्रवासियों के लिए 4 लाख 43 हजार 475 रुपए अग्रिम भुगतान कर टिकट खरीदे गए थे। प्रति यात्री किराया 675 रुपया था। इस ट्रेन में बांसवाड़ा से 490 प्रवासी ही गए।
 

रेलवे ने एडवांस टिकट खरीदने पर ही ट्रेन चलाने की बात कही थी। बांसवाड़ा कलेक्टर से हमें जाे सूची मिली उसके अनुसार अग्रिम भुगतान कर उनके टिकट खरीद लिए। बांसवाड़ा के जो प्रवासी सफर के लिए नहीं पंहुचे, उनकी सीटें खाली गई। रेलवे ने इनके टिकट निरस्त नहीं किए। इनका पैसा भी रिफंड नहीं हाेगा। भुगतान के लिए बांसवाड़ा कलेक्टर को लिख दिया है। अभी तक भुगतान नहीं मिला है। -ओपी बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर, शहर, उदयपुर।

जो भी प्रवासी श्रमिक यहां से गए हैं। उनके किराए का पुनर्भरण कर दिया जाएगा। नरेश बुनकर, अतिरिक्त जिला कलेक्टर

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×