Home News Business

तेज बहाव से लसाड़ा पुल का डामर उखड़ा, मार्ग रहा बंद

Banswara
तेज बहाव से लसाड़ा पुल का डामर उखड़ा, मार्ग रहा बंद
@HelloBanswara - Banswara -
  • पूरे दिन चली मरम्मत, आज से शुरू हो सकता है आवागमन

गनोड़ा माही डैम के 16 गेट खोलने के बाद बांसवाड़ा-डूंगरपुर और उदयपुर को जोड़ने वाले लसाडा पुल पर लगभग 15 से 20 फीट पानी का बहाव शनिवार रात से चल रहा था, जो रविवार रात 1 बजे कम हुआ।

लगभग 40 साल पहले बना यह पुल अब धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। पानी के तेज बहाव के चलते ब्रिज के ऊपर लगा डामर उखड़ गया और जगह-जगह गड्ढे पड़ गए। ब्रिज के किनारे नदी के पानी के साथ बहकर आई मिट्टी भी जमा हो गई। सोमवार को लोहारिया थाना पुलिस के दौलत सिंह, हिम्मत सिंह, कैलाश शर्मा, सुरेंद्र सिंह आदि ने मौका मुआयना किया और वाहनों को पुल के ऊपर से गुजरने से पहले ही रोक लिया गया।

इसके बाद पीडब्ल्यूडी को इसकी सूचना दी गई। थोड़ी ही देर में पुल की मरम्मत के लिए उपकरण एवं श्रमिक मौके पर पहुंच गए। सोमवार पूरा दिन ब्रिज पर मरम्मत का काम चला। इस दौरान पुलिस के जवान मौजूद रहे और वाहनों को पुल के ऊपर से होकर गुजरने नहीं दिया गया। तेज बहाव से लसाड़ा पुल से उखड़ा डामर। गनोड़ा. पुल की मरम्मत करते कार्मिक।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×