Home News Business

पहले 50 रुपए के स्टांप पर नियुक्ति अब वेटिंग वालों से मांग रहे सत्यापन

Banswara
पहले 50 रुपए के स्टांप पर नियुक्ति अब वेटिंग वालों से मांग रहे सत्यापन
@HelloBanswara - Banswara -

बाहरी विश्वविद्यालय से डिग्री लेने वाले अभ्यर्थियों का मामला
रीट शिक्षक भर्ती 2018 काे लेकर शिक्षा विभाग के अलग-अलग नियमों अाैर आदेशों से अभ्यर्थियों में नाराजगी बढ़ गई है। राजस्थान प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2018 के विज्ञापन संख्या 01/2018 में प्रारम्भिक शिक्षा विभाग बीकानेर द्वारा विज्ञापन जारी किया था। जिसका परिणाम 3 सितंबर 2018 को घोषित किया। इसमें चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्ति प्रदान कर दी, लेकिन इसके बाद विज्ञापित पदों पर शेष रहे अभ्यर्थियों के लिए वेटिंग लिस्ट 28 फरवरी 2019 को निकाली गई। इस प्रतीक्षा सूची में भी चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति दी गई। इसके बाद रिक्त रहे पदों के लिए अभ्यर्थियों ने काेर्ट में रीट दायर की। काेर्ट द्वारा रिक्त रहे पदों को भरने का सरकार व विभाग को आदेशित किया। जिसकी पालना में 11 जनवरी 2021 को सूची जारी की गई। दोनों लिस्टों में राजस्थान व बाहरी राज्यों से प्रशैक्षणिक योग्यता धारियों को 50 रुपए के नाॅन ज्युडिशियल स्टांप पर नियुक्ति प्रदान कर दी गई, लेकिन जब 11 जनवरी 2021 काे प्रतीक्षा सूची निकाली गई, उसमें राजस्थान से प्राप्त डिग्रीधारियों की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर दी गई। लेकिन बाहरी राज्यों के अभ्यर्थियों को काउंसलिंग व नियुक्ति प्रक्रिया से वंचित कर दिया और 04 फरवरी 2021 को निदेशक प्रारंभिक शिक्षा राजस्थान बीकानेर ने आदेश निकाला कि जिला परिषदों द्वारा राजस्थान राज्य से बाहर शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यताधारी नवचयनित अभ्यर्थियों की सूची तैयार कर सत्यापन के लिए संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक को दी जाएगी। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा द्वारा 2-3 सदस्यों का दल गठित कर संबंधित विश्वविद्यालय से दस्तावेजों का प्रमाणीकरण कराकर सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। जिला परिषद द्वारा संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय प्रारंभिक शिक्षा से प्राप्त सत्यापन रिपोर्ट के आधार पर ही नियुक्ति/पदस्थापन किया जाएगा।
द्वितीय श्रेणी अध्यापक भर्ती- परीक्षा में भी स्टांप पर दी थी नियुक्ति
9 मार्च 2021 को निकाले गए आदेश में राजस्थान लोक सेवा आयोग अजमेर द्वारा अध्यापक ग्रेड द्वितीय माध्यमिक शिक्षा प्रतियोगी परीक्षा 2013 विभिन्न विषय टीएसपी/नाॅन टीएसपी में चयनित अभ्यर्थियों को संभाग आवंटित कर नियुक्ति व पदस्थापन करने के आदेश में बिंदु संख्या 9 व 10 में राज्य से बाहर की संस्थाओं से प्राप्त शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यता की वैद्यता संबंधित जांच विभाग स्तर पर करानी है। अतः जिन अभ्यर्थियों द्वारा राज्य से बाहर की संस्थाओं से शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यता अर्जित की गई है उन्हें यह नियुक्ति राज्य से बाहर की संस्थाओं से प्राप्त की गई शैक्षिक/प्रशैक्षिक योग्यता वैद्य व मान्य पाए जाने के अद्यधिन प्रदान की जाए एवं नियुक्ति के बाद इन अभ्यर्थियों के दस्तावेजों की जांच एक माह में होनी थी। नियुक्ति पर कार्यग्रहण करने के पहले अभ्यर्थियों से 50 रुपए के नाॅन ज्युडिशियल स्टांप पर शपथ पत्र लिए थे।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×