Home News Business

एमजी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज में लापरवाही पर जताया आक्रोश

Banswara
एमजी अस्पताल में कोरोना संक्रमितों के इलाज में लापरवाही पर जताया आक्रोश
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| महात्मा गांधी अस्पताल में कोरोना संक्रमित मरीजों को पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएं नहीं मिलने और अन्य अव्यवस्थाओं की शिकायत संयुक्त मानवाधिकार संघ भारत ने जिला कलेक्टर से की है। ज्ञापन में बताया कि कोरोना संदिग्ध मरीजों के साथ अस्पताल में गलत व्यवहार किया जाता है, कोरोना मरीजों को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन नहीं दी जा रही, जिस कारण मरीजों की मौत हो रही है। जबकि जिला अस्पताल प्रशासन इन मौतों को छुपा रहा है, कोरोना के गंभीर मरीजों को वेंटीलेटर होने के बावजूद अस्पताल में नहीं रखा जा रहा है। कारण पूछने पर बताया जा रहा है कि वेंटीलेटर चालू नहीं है। कोरोना संक्रमितों को समय पर खाना और दवाई भी नहीं दी जा रही है। संयुक्त मानवाधिकार संघ ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय प्रभारी प्रगति उपाध्याय, संभाग अध्यक्ष ललित कुमार द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरफराज जिलानी, जिलाध्यक्ष सुनील गौतम, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष भारती शर्मा, जिला उपाध्यक्ष शहनाज, विधि सलाहकार एडवोकेट हेमेंद्रनाथ पुरोहित मौजूद रहे।

शेयर करे

More news

Search
×