Home News Business

डीजे पर प्रशासन की सख्ती: परीक्षा के कारण कलेक्टर ने 21 मई तक डीजे बजाने पर लगाई पाबंदी

Banswara
डीजे पर प्रशासन की सख्ती: परीक्षा के कारण कलेक्टर ने 21 मई तक डीजे बजाने पर लगाई पाबंदी
@HelloBanswara - Banswara -

केन्द्रीय शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं एवं लमाध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर एवं विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के दौरान लाउड स्पीकर या ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से शोर होने से विद्यार्थियों, आम जनता, बीमार, वृद्धजनों एवं ध्यान करने वालों लिए एवं गंभीर बीमार लोगों को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर डॉ इंद्रजीत ने इनके प्रयोग पर तुरंत प्रभाव से रोक लगा दी गई है। इन्द्रजीत यादव ने राजस्थान कोलाहल अधिनियम-1963 की धारा 5 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए बांसवाड़ा जिले की सीमाओं में बिना पूर्व अनुमति के कोई भी व्यक्ति/संस्था लाउड स्पीकरों एवं ध्वनि विस्तारक यंत्रों के माध्यम से आगामी 21 मई 2024 तक रोक लगाने के आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार आदेश की अवहेलना करने पर कार्यवाही की जाएगी। जिला कलेक्टर ने बताया कि ध्वनि विस्तारक की स्वीकृति आवश्यक होने पर संबंधित उपखण्ड मजिस्ट्रेट द्वारा दी जाएगी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×