Home News Business

मानगढ़ धाम पर बिना इजाजत 200 लाेगाें की भीड़ जुटाई, पुलिस काे देखकर भागे मानगढ़ धाम पर हाे रही थी मीटिंग, पुलिस ने डीजे जब्त किया, 3 गिरफ्तार

Banswara
मानगढ़ धाम पर बिना इजाजत 200 लाेगाें की भीड़ जुटाई, पुलिस काे देखकर भागे  मानगढ़ धाम पर हाे रही थी मीटिंग, पुलिस ने डीजे जब्त किया, 3 गिरफ्तार
@HelloBanswara - Banswara -

आनंदपुरी के मानगढ़ धाम पर 200 से ज्यादा लाेगाें की भीड़ जुटाकर हाे रही एक सामाजिक बैठक पर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया।
सीअाई कपिल पाटीदार ने बताया कि एक अाेर जहां काेराेना का खतरा कम नहीं हुअा हैं अाैर सरकार द्वारा 50 से अधिक लाेगाें के एकजुट हाेने पर राेक लगा रखी हैं, इसके बावजूद इतनी संख्या में लाेगाें का जुटना कानून के खिलाफ है। पाटीदार ने बताया कि वाे दाेपहर में किसी एक प्रकरण की जांच में जा रहे थे, तब अानंदपुरी कस्बे में पहुंचे ताे सूचना मिली कि मानगढ़ धाम पर 200 लाेगाें की भीड़ जुटी हुई है अाैर वाे डीजे भी बजा रहे हैं। इस सूचना पर तुरंत ही जाब्ते के साथ वहां पहुंचे। वहां देखा ताे स्मारक के पास खाली जमीन पर सभी लाेग भीड़ में बैठे थे अाैर तेज अावाज में डीजे बज रहा था। पुलिस की जीप माैके पर देखी ताे लाेग वहां से भागने लगे। इसमें से दाे लाेगाें काे पकड़कर पूछताछ की ताे उन्हाेंने अपना नाम उम्मेदगढ़ी निवासी विकास अामलियार अाैर सागडूंगरी निवासी राकेश पुत्र हुका डामाेर बताया। डीजे वाली पिकअप का चालक भागने लगा ताे उसे भी जाब्ते ने पकड़ लिया। उसने अपना नाम विजयपाल बताया। तीनाें ने बताया कि अादिवासी समाज सुधार के लिए मीटिंग का अायाेजन हाे रहा था। यह बैठक अादिवासी गेंगस्टर बाॅयज ग्रुप के सुनील, दलपत अाैर माेनू द्वारा बुलाई गई थी। पाटीदार ने बताया कि इस बैठक के लिए पुलिस अाैर प्रशासन से किसी भी प्रकार की परमिशन नहीं ली गई थी। इस पर तीनाें अाराेपियाें काे गिरफ्तार कर डीजे काे जब्त कर लिया है। एपेडेमिक एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया गया है।

शेयर करे

More news

Search
×