Home News Business

मासूम रत्न जोत पेड़ के बीज खा कर बेसुध हो गए

मासूम रत्न जोत पेड़ के बीज खा कर बेसुध हो गए
@HelloBanswara - -

Banswara October 28, 2018 बाँसवाड़ा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के पीपलवा गाँव मे चार मासूम अनजाने में खेत मे खड़े रत्न जोत के पेड़ के बीज खा गए और खेलते-खेलते चारो मासूम बेसुध हो गए।कई समय तक घर पर नहीं पहुँचाने पर परिजन जब उन्हें ढूंढनें निकले तो खेत रत्न जोत के पेड़ के पास चारो बच्चे बेशुद हालात में मिले। बेशुध मासूमो को देख परिजनो के पैरों तले की जमीन खिसक गई और बाद में परिजन निजी वाहन से चारो मासूमो को जिला अस्पताल लेकर आये और उनका उपचार जारी है।

गोरतलब है कि खेत मे जहाँ पर मासूम बेशुध सोए थे वहां पर रत्न जोत के बीच बिखरे पड़े हुए थे फिलहाल चारो मासूमो का उपचार जारी है। अभी भी चारो मासूम बेशुध स्थिति में है इधर मासूम के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है। डॉक्टरो के अनुसार रत्न जोत के बीज जहरीले होते है इनका असर धीरे धीरे माथे में होता है।

शेयर करे

More news

Search
×