Home News Business

प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति हुई दर्ज

प्रवासी पक्षियों की उपस्थिति हुई दर्ज
@HelloBanswara - -

Banswara January 11, 2019 - जिले में वन विभाग के तत्वावधान में चल रही शीतकालीन जलीय पक्षी गणना कार्यक्रम के तहत वागड़ नेचर क्लब के पक्षी विशेषज्ञ महेंद्र कुमार पाठक ने परतापुर क्षेत्र के दो जलाशयों में पक्षी गणना की। पक्षी गणना दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय और प्रवासी परिंदों की उपस्थिति दर्ज की गयी।

उप वन संरक्षक सुगनाराम जाट ने बताया कि पक्षी विशेषज्ञ पाठक ने परतापुर के निकट नयागाँव तालाब में अपने दल के साथ की इस गणना में दिखाई दिए पक्षियों में 6 फीसेंट टैल्ड जैकाना, 2 कॉटन पिग्मी गुज, 4 व्हाईट थ्रोटेड किंगफीशर, 1 ग्रे हेरोन, 4 पैंटेड स्टोर्क, 4 लिटल कोर्मोरेंट, 4 ब्रोंज विंग्ड जैकाना, 10 पर्पल स्वैंपहेन, 4 कॉम्ब डक और 4 गार्गेनी देखें गए।

उन्होंने बताया कि परतापुर के निकट भगोरा तालाब पर 1000 से 1200 कॉमन कूट, 100 गेडवाल, 40 पर्पल स्वेम्पहेन, 20 मुरहेन, 10 भारतीय सारस, 2 पर्पल हेरोन, 4 किंगफीशर, 1 नाइट हेरोन, 6 व्हाईट ब्रिस्टेड वाटरहेन, 4 फीसेंट टैल्ड जैकाना, 4 ब्रोंज विंग्ड जैकाना, 10 पोंड हेरोन, 10 रिवर टर्न देखें गए।
इसी प्रकार भगोरा तालाब के वैट लैंड क्षेत्र में 20 वुली नेक स्टोर्क, 10 सारस, ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, 100 ग्लासी आईबिस, 20 व्हाईट आईबिस, 50 ब्लैक आईबिस, 20 छोटा सैंडपाईपर, 20 बडा सैंडपाईपर, 6 ऐशियन ओपनबिल, 12 कॉम्ब्ड डक, 6 व्हाईट ब्रिस्टेड वाटरहेन, 2 ग्रे हेरोन, 20 ब्लैक विंग्ड स्टिल्ट, 4 किंगफीशर, 30 लिटल इग्रेट, 10 कैटल ईग्रेट देखें गए।
 

शेयर करे

More news

Search
×