Home News Business

लोकसभा के तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए

लोकसभा के तीन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान व्यय पर्यवेक्षक विपुल गुप्ता द्वारा मंगलवार को बांसवाड़ा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों द्वारा संधारित व्यय लेखों का द्वितीय निरीक्षण किया गया। लेखा दल द्वारा संधारित छाया प्रेषण पंजिका व उम्मीदवार के व्यय लेखा पंजिका के मिलान में अंतर होने पर तीन प्रत्याशियों को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने नोटिस जारी किए हैं। द्वितीय निरीक्षण के दौरान निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण प्रकोष्ठ के प्रभारी अधिकारी सोहन सिंह तथा प्रत्याशियों के व्यय निर्वाचन एजेंट उपस्थित थे। 

प्रत्याशीवार यह हुआ है खर्च : निरीक्षण के दौरान प्राप्त आंकड़ों अनुसार कांग्रेस के प्रत्याशी ताराचंद भगोरा द्वारा 12 लाख 29 हजार 934 रुपए, भाजपा के उम्मीदवार कनकमल कटारा द्वारा 6 लाख 12 हजार 109 रुपए, बीटीपी के कांतिलाल रोत द्वारा 8 लाख 02 हजार 756 रुपए, बसपा के प्रत्याशी बापूलाल द्वारा 15 हजार रुपए व्यय किया।

राशि मिलान में अंतर : लेखा दल द्वारा संधारित छाया प्रेषण पंजिका से उम्मीदवार के व्यय लेखा पंजिका के मिलान में प्रत्याशी ताराचंद भगोरा के व्यय में 2 लाख 69 हजार 442, कनकमल कटारा व्यय में 2 हजार 651 एवं कांतिलाल रोत के व्यय में 4 हजार 946 रुपए राशि का अंतर पाया गया। इन प्रत्याशियों को नोटिस जारी किए गए। 

शेयर करे

More news

Search
×