Home News Business

72 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर दिया स्वच्छ सुंदर भारत का संदेश समस्यां समाधान समूह ने विशेष

 72 वें स्वाधीनता दिवस के मौके पर दिया स्वच्छ सुंदर भारत का संदेश समस्यां समाधान समूह ने विशेष
@HelloBanswara - -

Banswara August 16, 2018 - 72 वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर समस्या समाधान समूह के साथियों ने दिया स्वच्छ सुंदर भारत का संदेश।

समस्या समाधान समूह के साथियों ने स्वतंत्रता दिवस को अनूठे ढंग से मनाया समूह के युवा साथियों ने मिलकर साय: काल में 4:00 बजे शहर के पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर पुराना बस स्टैंड के पुरे एरिया को साफ सुथरा कर शहर की जनता को साफ सफाई रखने का संदेश दिया।

समूह के युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था सभी युवा साथी झाड़ू वाइपर बाल्टी स्वयं लेकर पधारें और पूरे क्षेत्र में जो गंदगी फैली हुई थी उसे हाथों हाथ सफाई कर पूरे क्षेत्र को साफ सुथरा कर दिया।

जन जागरूकता हेतु समूह में कई युवाओं ने सुनो सुनो सुनो सुनो नगरवासियों सुनो सुनो हमें नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है का नारा लगाया गया साथ ही गीत गाकर सार्वजनिक रूप से स्वच्छता हेतु जागरूकता लाने का प्रयास किया।

शहर की इस सकारात्मक विचारों की टोली ने जो शहर में कुछ ही दिनों में काम कर उदाहरण प्रस्तुत किए इस पर काव्यपाठ: दुष्यन्त कुमार विनोद तिवारी की पंक्तिया सार्थक होती दिखती हैं "

हो गई है पीर पर्वत-सी पिघलनी चाहिए,
इस हिमालय से कोई गंगा निकलनी चाहिए। आज यह दीवार, परदों की तरह हिलने लगी,
शर्त लेकिन थी कि ये बुनियाद हिलनी चाहिए। हर सड़क पर, हर गली में, हर नगर, हर गाँव में,
हाथ लहराते हुए हर लाश चलनी चाहिए। सिर्फ हंगामा खड़ा करना मेरा मकसद नहीं,
सारी कोशिश है कि ये सूरत बदलनी चाहिए। मेरे सीने में नहीं तो तेरे सीने में सही,
 हो कहीं भी आग, लेकिन आग जलनी चाहिए। "

इस अवसर पर समूह के नितेश कंसारा, मांगीलाल तेली, शाहिद मंसूरी, विपुल कंसारा, अशोक शुक्ला, चिराग कंसारा, कमलेश जैन, सुमित कंसारा, बालकृष्ण कंसारा, गोविंद माली, राजेंद्र कंसारा, नीलेश कंसारा, मनीष कंसारा, सुशील श्रीमाल, अकील मोहम्मद, जितेंद्र मांझी, प्रवीण सिंह राठौड़, कृपाल चौहान, राजेंद्र सिंह चंद्रावत, अनूप त्रिपाठी, दीपेश कंसारा, अनिल कुमार कंसारा, रितेश कंसारा, निशांत कंसारा, वीर बहादुर गुरुंग ने सहयोग प्रदान करें एवं उपस्थिति देकर कार्यक्रम को सफल बनाया |

शेयर करे

More news

Search
×