Home News Business

पहली बार लोकसभा चुनाव में 11 घंटे तक हाेगी वाेटिंग

पहली बार लोकसभा चुनाव में 11 घंटे तक हाेगी वाेटिंग
@HelloBanswara - -

बांसवाड़ा बढ़ती गर्मी को देखते हुए इस बार लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के लिए 11 घंटे का समय मिलेगा। निर्वाचन आयोग ने वाेटिंग समय में दाे घंटे की बढ़ाेतरी की है। अब मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक का कर दिया। जबकि विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए 9 घंटे जाे सुबह 8 से शाम 5 बजे तक का था। बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होगा। जिसमें निर्वाचन आयोग ने इस बार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान का समय निर्धारित किया है।

निर्वाचन आयोग का मानना है कि गर्मी के मौसम में कोई मतदाता दोपहर में मतदान केंद्र पर नहीं पहुंच सके तो वह सुबह जल्दी या शाम को मतदान केंद्र पर जाकर मताधिकार का प्रयोग कर सकता है। इस लिए इस बार मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक का किया है।

मतदान केंद्रों पर छाया व पानी के इंतजाम पर विशेष नजर  
गर्मी के मौसम को देखते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए छाया व पानी के विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए है। इसके लिए यहां चुनाव को लेकर अभी तक हो चुकी बैठकों में निर्वाचन आयोग व जिला स्तर के अधिकारियों द्वारा सैक्टर मजिस्ट्रेट व बीएलओ को निर्देश भी दिए जा चुके है। 

शेयर करे

More news

Search
×