Home News Business

एक पेंटर और कलाकार के लिए इंटरेक्शन बेहद जरुरी: अद्वैत चरण गड़नायक

एक पेंटर और कलाकार के लिए इंटरेक्शन बेहद जरुरी: अद्वैत चरण गड़नायक
@HelloBanswara - -

कोलाज आर्ट कार्निवल पेंटिंग प्रदर्शनी का आगाज 
ललित कला अकादमी में कोलाज आर्ट कार्निवल का आयोजन 
एक पेंटर और कलाकार के लिए इंटरेक्शन बेहद जरुरी: अद्वैत चरण गड़नायक

New Delhi May 20, 2018 नई दिल्ली: दिल्ली कोलाज ऑफ आर्ट की 16वीं कला प्रदर्शनी कोलाज आर्ट कार्निवल ललित कला अकादमी की सभी 1 से 9 गैलरियों में शुरू हो गई है। इसमें डीसीए की विभिन्न शाखाओं के 250 कलाकारों की 600 पेंटिंग्स प्रदर्शित हैं। इसके लिए कलाकारों ने अलग-अलग तरह की सतह पर ऑयल कलर्स, वॉटर कलर्स, चारकोल, एक्रिलिक जैसे विभिन्न माध्यमों का उपयोग किया है। संस्थान के संस्थापक और प्रिंसिपल अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी के अनुसार, “इतने बड़े स्तर पर आयोजन का उद्देश्य नवोदित कलाकारों के हुनर को उनकी बनाई कलाकृतियों के माध्यम से विधा के दिग्गजों के सामने, उनके समकालीन कलाकारों के सामने और आम जनता के सामने लाना है, ताकि न केवल उनकी रचनाओं का मूल्यांकन हो, बल्कि उन्हें सही मार्गदर्शन भी मिल सके। इसमें कला के उस पुराने स्वरूप को सामने लाने की कोशिश की गई है, जो समय के साथ-साथ अपनी चमक खोता जा रहा है।” प्रदर्शनी का उद्घाटन नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट के निदेशक अद्वैत चरण गड़नायक ने किया। उन्होंने ने इस मौके पर सभी विद्यार्थियों और कलाकारों को इस मुकाम तक पहुँचने के लिए बधाई दी और आगे बढ़ने के लिए सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया।

यह प्रदर्शनी 25 मई तक 12 बजे से 8 बजे तक दर्शकों के लिए ललित कला अकादमी में खुली रहेगी। इस ख़ास मौके पर डीसीए के संस्थापक और प्रिंसिपल अश्वनी कुमार पृथ्वीवासी ने एक नए कोर्स का उदघाटन भी किया जिसमे देश भर से केवल 25 होनहार छात्रों को चुना जायेगा। प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर देश के नामी-गिरामी कलाकारों तथा विभिन्न क्षेत्रों की जानी-मानी हस्तियों ने शिरकत की।

शेयर करे

More news

Search
×