Home News Business

महिला का शव एमपी में बहा, 100 किलोमीटर दूर भुवादरा पहुंचा, पाडादमन गांव में तालाब टूटने से बहे थे 9 लोग

Banswara
महिला का शव एमपी में बहा, 100 किलोमीटर दूर भुवादरा पहुंचा,  पाडादमन गांव में तालाब टूटने से बहे थे 9 लोग
@HelloBanswara - Banswara -

रोहनवाड़ी मध्यप्रदेश के थांदला के धमोधर पंचायत के पाडादमन गांव में दो दिन पहले मूसलाधार बारिश के दौरान तालाब टूटने से 9 लोग बह गए थे। उनमें से 60 वर्षीय फूली बाई पतली धना डामोर का शव 100 किमी दूर भुवादरा के पास मंगलवार को मिला। सात लोगों के शव पहले ही मिल गए थे। एक बच्चे का शव सोमवार को कसारवाड़ी में मिला था। ये दोनों शव अनास नदी में बहकर आए थे। फूली बाई का शव भुवादरा में चटूटानों के बीच फंसा था। जिसे एसडीआरएफ की टीम ने निकाला।

फूली बाई के शव की पहचान उसके बेटे दुबलिया ने की। शेरगढ़ चौकी इंचार्ज कल्याणसिंह ने बताया कि भुवादरा में शव फंसा होने की जानकारी मिलते ही बांसवाड़ा से एसडीआरएफ की टीम बुलाकर शव को निकलवाया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×