Home News Business

रात काे इकट्ठा हाेने की वजह पूछी ताे‎ चाैकी प्रभारी और कांस्टेबल को पीटा‎

Banswara
रात काे इकट्ठा हाेने की वजह पूछी ताे‎ चाैकी प्रभारी और कांस्टेबल को पीटा‎
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़ थाने में 25 लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का केस दर्ज,‎ चाैकी प्रभारी काे धमकी-तबादला करवा दाे, नहीं ताे नौकरी खराब कर देंगे‎
कुशलगढ़‎ कस्बे की तांबेसरा चाैकी के‎ प्रभारी मेघराज डिंडोर अाैर‎ कांस्टेबल नाहरसिंह के साथ‎ गुरुवार रात काे कुछ 20-25‎ लाेगाें ने मारपीट की। इतना नहीं‎ दाेनाें पर पत्थर फेंके अाैर उन्हें‎ लट्ठ लेकर मारने के लिए दाैड़े,‎ जिस पर दाेनाें भागकर जान‎ बचाई। बाद में चाैकी पर पहुंचकर‎ थाने में घटना की सूचना दी।‎ थाेड़ी देर बाद थाने से जाब्ता माैके‎ पर पहुंचा, लेकिन तब तक‎ हमलावर भाग निकले थे। चाैकी‎ ‎ प्रभारी की रिपोर्ट पर 25 लाेगाें के‎ खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने‎ का केस दर्ज किया है। चाैकी‎ प्रभारी मेघराज ने बताया कि वह‎ कांस्टेबल नाहरसिंह के साथ‎ बाइक के जरिए गश्त कर रहे थे।‎ निजी बस स्टैंड के पास पहुंचने‎ पर कल्पेश कलाल की दुकान से‎ सटे चबूतरे पर बादर यादव,‎ ईश्वर यादव, कल्पेश कलाल,‎ संदीप यादव सहित 20-25 युवक‎ इकट्ठा होकर हल्ला कर रहे थे।‎ चाैकी प्रभारी ने उन्हें रात काे‎ इकट्ठा हाेने की वजह पूछी ताे‎ बादर ने सट्टे की पर्चियां काटने‎ ‎ की बात कहते हुए धमकी दी।‎ सभी ने गालीगलौज करते हुए‎ मारपीट शुरू कर दी। लट्ठ अाैर‎ पत्थर लेकर मारने के लिए दाैड़े।‎ जिस पर दाेनाें वहां से जान‎ बचाकर भागे ताे हमलावरों ने उन‎ पर पत्थर फेंके। किसी तरह दाेनाें‎ चाैकी पर पहुंचे अाैर थानाधिकारी‎ काे घटना के बारे में बताया।‎ चाैकी प्रभारी ने बताया कि उन्हें‎ धमकी दी कि यहां से तबादला‎ करके चला जाऊं, नहीं ताे मेरी‎ नौकरी खराब कर देंगे। रिपोर्ट पर‎ पुलिस ने 25 के खिलाफ प्रकरण‎ दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।‎

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×