Home News Business

बिना कनेक्शन सप्लाई से पानी की बर्बादी, गंदे पानी की सप्लाई से लोग हुए परेशान

Banswara
बिना कनेक्शन सप्लाई से पानी की बर्बादी, गंदे पानी की सप्लाई से लोग हुए परेशान
@HelloBanswara - Banswara -

शहर के पुराने इलाके में नई पेयजल लाइन से पानी देना शुरू किया, लेकिन लोगों के घरों तक कनेक्शन नहीं होने से पानी की बर्बादी हो रही है। शहर में कई क्षेत्रों में खुले पाइप से पानी व्यर्थ बहता रहा। इधर, शहर में लोगों का कहना है कि नलों में आने वाला पानी पीला और बदबूदार है।

जिसे पेयजल के रूप में पीना तो दूर उससे नहाना तक दूभर हो गया है। शहर में महिलाओं ने नलों में आने वाले दूषित पानी का उपयोग नहीं किया और घरेलू उपयोग के लिए महिलाएं हैंडपंप से पानी लाने को विवश हुईं। उल्लेखनीय है कि शहर में नई पाइप लाइन से पानी की आपूर्ति प्रारंभ करने से पुरानी पाइप लाइन में पानी की सप्लाई नहीं हुई और लोग पीने का पानी नहीं भर पाए। शहर के नागरवाड़ा, ओसवालवाड़ा, मकरानीवाड़ा, भावसारवाड़ा, पैलेस रोड, भोजापालिया आदि क्षेत्रों में निवासरत लोगों के घरों में पानी नहीं आया। वहीं कई क्षेत्रों में नई जल आपूर्ति स्कीम के तहत कनेक्शन नहीं देने से व्यर्थ पानी बहता रहा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×