Home News Business

जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट का पानी ओवरफ्लो होकर बगीचे में जा रहा, आम के 300 पेड़ हो रहे खराब

Banswara
जलदाय विभाग के फिल्टर प्लांट का पानी ओवरफ्लो होकर बगीचे में जा रहा, आम के 300 पेड़ हो रहे खराब
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा शहर में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का पीएचईडी परिसर के पीछे स्थित आमों बाग में फिल्टर मीडिया की सफाई के दौरान पानी ओवर फ्लो होने से आम के 300 पेड़ों पर खतरा मंडरा रहा है। संभागीय कृषि अनुसंधान केंद्र बोरवट के अंतर्गत फल अनुसंधान केंद्र पर ये नजारा आमतौर पर अक्सर नजर आता है।

इसी को लेकर संभागीय निदेशक कृषि अनुसंधान डॉ. हर गिलास और पीएचईडी के अधीक्षण अभियंता अशोक चावला के बीच पत्र व्यवहार की जंग जारी है। दोनों के बीच इस मामले को लेकर कई बाद मोबाइल पर बात हुई और संभागीय निदेशक द्वारा उन्हें कई बार पत्र लिखे गए, लेकिन आश्वासन ही मिला। पानी ओवर फ्लो होने की समस्या का निराकरण नहीं हो पाया। कृषि अनुसंधान केंद्र फॉरवर्ड अंतर्गत पीएचईडी परिसर के पीछे स्थित फल अनुसंधान केंद्र का बगीचा। इधर, पीएचईडी शहर के सहायक अभियंता शुभम जोशी ने बगीचे में पानी ओवर फ्लो होने के बारे में पूछा तो बताया कि वाटर टैंक का बैक वाश करने और फिल्टर मीडिया धोने के दौरान आधे घंटे के समय में पानी ओवर फ्लो होता है। हमने आमों के बगीचे से होते हुए बाहर तक पानी बाहर निकालने नाली बनवा रखी है। इसके बावजूद आमों के बगीचे में काम काज के दौरान नाली में मिट्टी भर जाने से पानी आगे नहीं जा पाता है और पानी बगीचे में फैल जाता है।

हमने बगीचा प्रभारी से कहा कि तीन चार श्रमिक आपके विभाग के और तीन चार श्रमिक हमारे विभाग के लगा कर नाली साफ करवा लें तो ये समस्या नहीं रहेगी। संभागीय निदेशक कृ़षि अनुसंधान डॉ. हर गिलास ने बताया कि शहर में पीएचईडी के परिसर के पीछे तीस वर्षों से अधिक पुराना फल अनुसंधान केंद्र है। जहां पर विभिन्न किस्मों के आमों के पेड़ हैं। जिनमें मल्लिका, बोम्बे ग्रीन, लंगड़ा, देसी, गुजरात केसर सहित अन्य कई तरह के आमों की किस्मों के पेड़ यहां पर हैं। जिन्हें हर साल फलों के व्यापार से जुड़े व्यापारियों को फल उतार कर बेचने के लिए लाखों रुपए के ठेकों पर दिया जाता है। जिससे सरकार को आय होती है, लेकिन अब ये लगता है कि पानी की अधिक आवक से आमों के बगीचे के पेड़ों में खराबा होने का बुरा असर आमों की कम पैदावार के रूप में सामने आएगा। फलों के व्यापारी आजाद भाई छोटी सादड़ी वाले ने बताया कि इस बाग में हर साल 600 क्विंटल आमों की पैदावार होती है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×