Home News Business

गढी में 20 एमएम बारिश, माही बांध के 16 में से 8 गेट बंद किए

Banswara
गढी में 20 एमएम बारिश, माही बांध के 16 में से 8 गेट बंद किए
@HelloBanswara - Banswara -

तापमान 4 डिग्री चढ़कर 32.4 पहुंचा, उमस फिर बढ़ी

तीन दिन तेज ब्रारिश के बाद मंगलवार को बारिश की गतिविधियों में कमी आ गई। कुछ क्षेत्रों में केबल हल्की बारिश का दौर रहा। पिछले 24 घंटे में गढ़ी में 20 और कुशलगढ़-दानपुर में 14-14 एमएम बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा घाटोल, सज्जनगढ़ में 10-10 एमएम बारिश हुई। बारिश में कमी होने से दिन का पारा 4 डिग्री तक चढ़ गया। इससे दिन का अधिकतम पारा 32.4 डिग्री तक पहुंच गया। इससे दिन में तपन महसूस की गई। हालांकि यह मानसून की विदाई नहीं है।

मौसम विभाग के अनुसार 22 सितंबर से फिर बारिश का दौर चलेगा। बांसवाड़ा सहित प्रदेश के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। 20 सितंबर से राज्य में भारी बारिश के दौर से राहत मिलने की संभावना है। इधर, केचमेंट एरिया में पानी की आवक कम होने से माही बांध के 8 गेट बंद कर दिए हैं। जबकि 8 गेट आधे-आधे मीटर खोले गए हैं। अभी जल स्तर 280.80 मीटर तक चल रहा है। वहीं बांध से जल प्रवाह देखने के लिए लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एहतियातन सुरक्षा इंतजाम बढ़ा दिए हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×