Home News Business

वन एकाधिकार पट्‌टे की आड़ में जंगल की 25 हैक्टेयर भूमि पर किया कब्जा

Banswara
वन एकाधिकार पट्‌टे की आड़ में जंगल की 25 हैक्टेयर भूमि पर किया कब्जा
@HelloBanswara - Banswara -

कुशलगढ़ रेंज के वनखंड खूंटा कुंडिया में लंबे समय से वन विभाग की जमीन में कब्जा कर खेती करने के मामले में शुक्रवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जमीन का नापतोल कर सीमांकन और पत्थर गढ़ी करवाई और 25 हैक्टेयर जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। कुशलगढ़ क्षेत्रीय वन अधिकारी छोटूलाल बैरवा ने बताया कि खूंटा कुंडिया वन खंड में वन अधिकार पट्टों की आड़ में 25 हैक्टेयर वनभूमि पर अवैध तरीके से अतिक्रमण कर खेती करने का मामला चल रहा था, वन समिति ने जोधपुर हाईकोर्ट में अपील की। जिसके बाद हाईकोर्ट और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को मौके पर वन विभाग सर्वेयर, पटवारी हल्का सहित कुशलगढ़ व सज्जनगढ़ दोनों रेंज की वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची तथा वन अधिकार पट्टों में दर्ज भूमि को छोड़कर शेष भूमि का सीमांकन करवाया गया तथा अवैध कब्जों को जेसीबी से हटाया गया। मौके पर दोनों पक्षों को अतिक्रमण नहीं करने और किसी प्रकार की खेती नहीं करने को लेकर लिखित में पाबंद किया गया। कार्रवाई के दौरान कुशलगढ़ वनपाल बाबूलाल डामोर, छोटी सरवा मंजु देवदा, सहायक वनपाल रघुवीर सिंह, बापूसिंह डोड, तेजसिंह, सुरेश गरासिया सहित वन विभाग की टीम मौजूद रही। गौरतलब है कि जिले में कई जगह वन एकाधिकार पट्‌टे की आड़ में जंगल की जमीन पर अतिक्रमण कर रखा है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×