Home News Business

आज 127.85 करोड़ के कामों का शिलान्यास

Banswara
आज 127.85 करोड़ के कामों का शिलान्यास
@HelloBanswara - Banswara -

विश्व आदिवासी दिवस आज मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत इस अवसर पर अनुसूचित क्षेत्र में 127.85 करोड़ रुपए के 28 विकास कार्यों का शिलान्यास-लोकार्पण करेंगे। इनमें 22 काम वागड़ में होंगे। जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के आयुक्त जितेन्द्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि कोरोना के चलते राज्य सरकार ने इस बार विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन को वृहद स्तर पर नहीं करते हुए इसे ग्राम पंचायत स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है।

बीटीपी की ओर से प्रत्येक ब्लाॅक में पाैधराेपण कार्यक्रम हाेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री 98.76 करोड़ रुपये के विभिन्न 28 निर्माण कार्यों का शिलान्यास एवं 29.09 करोड़ रुपये के 13 पूर्ण कार्याों का लोकार्पण करेंगे। यह सभी शिलान्यास एवं लोकार्पण वर्चुअल तरीके से ऑनलाइन वीसी के माध्यम से होंगे। पंचायतों में प्रसारण होगा।

जिसमें एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल आंबापुरा बांसवाड़ा, एकलव्य मॉडल स्कूल पारोला आनंदपुरी में डोर मेट्री, डायनिंग हॉल और खेल मैदान निर्माण, संपर्क सड़क खानपुरा से घाटी पाड़ा कुंडल तक छोटी सरवन, संपर्क सड़क मलवासा स्कूल से मलवासा तक तलवाड़ा बांसवाड़ा में, सामुदायिक जल उत्थान सिंचाई योजना झामरी अंदेश्वर सज्जनगढ़, सामुदायिक जल उत्थान सिंचाई योजना चना वाला बिल्ली सज्जनगढ़, सामुदायिक जल उत्थान सिंचाई योजना बोरिया बांसवाड़ा, 19. सामुदायिक जल उत्थान सिंचाई योजना बमोरी सज्जनगढ़ सहित 22 कामों का शिलान्यास होगा। इसके अलावा संभाग में 13 कामों का लोकापर्ण किया जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×