Home News Business

323 उपभोक्ताओं ने नहीं भरा बिजली बिल, कनेक्शन काटे, 35 लाख वसूलेंगे

Banswara
323 उपभोक्ताओं ने नहीं भरा बिजली बिल, कनेक्शन काटे, 35 लाख वसूलेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जिले की बात करें तो यहां पहले दिन बांसवाड़ा वृत्त में 461 उपभोक्ताओं से 34.75 लाख रुपए की वसूली की गई है, सतही वृत्त से 323 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए हैं। डिस्कॉम के प्रबंध निदेशक वीएस भाटी ने ने सभी श्रेणियों के उपभोक्ताओं पर चल रहे बकाया राशि की वसूली के लिए अधिकारियों के लक्ष्य तय किए हैं। इस पूरे अभियान की निगरानी खुद प्रबंध निदेशक कर रहे हैं। साथ ही साढ़े तीन हजार उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन बिजली बिल की राशि नहीं जमा कराने पर काटे हैं।

प्रदेश में सबसे ज्यादा नागौर में 1417 उपभोक्ताओं ने नहीं भरे बिजली के 2.76 करोड़ रुपए

प्रबंध निदेशक भाटी ने बताया कि बांसवाड़ा वृत्त में 461 उपभोक्ताओं से 34.75 लाख, अजमेर जिला वृत्त में 391 उपभोक्ताओं से 23.57 करोड़ रुपए, भीलवाड़ा वृत्त में 135 उपभोक्ताओं से 1.10 करोड़, नागौर वृत्त में 1417 उपभोक्ताओं से 2.76 करोड़, अजमेर शहर वृत्त में 490 उपभोक्ताओं से 1.02 करोड़, सीकर वृत्त में 531 उपभोक्ताओं से 47.24 लाख, झुंझुनूं वृत्त में 1360 उपभोक्ताओं से 1.39 करोड़, उदयपुर वृत्त में 826 उपभोक्ताओं से 1.24 करोड़, राजसमंद वृत्त में 636 उपभोक्ताओं से 2.02 करोड़, चित्तौड़गढ़ वृत्त में 809 उपभोक्ताओं से 1.56 करोड़, डूंगरपुर वृत्त में 329 उपभोक्ताओं से 37.56 लाख, प्रतापगढ़ वृत्त में 264 उपभोक्ताओं से 43.56 लाख और 185 वृहद औद्योगिक श्रेणी के उपभोक्ताओं से 9.95 करोड़ रुपए के राजस्व की वसूली की गई।

बकाया नहीं भरने के चलते बांसवाड़ा वृत्त से 323, अजमेर जिला वृत्त से 23, भीलवाड़ा वृत्त से 34, नागौर वृत्त से 553, अजमेर शहर वृत्त से 208, सीकर वृत्त से 116, झुंझुनूं वृत्त से 386, उदयपुर वृत्त से 658, राजसमंद वृत्त से 161, चित्तौड़गढ़ वृत्त से 700, डूंगरपुर वृत्त से 263 और प्रतापगढ़ वृत्त से 161 उपभोक्ताओं के बिजली बिल की राशि नहीं जमा कराने के कारण इन सभी उपभोक्ताओं पर कार्रवाई करते हुए कनेक्शन काट दिए हैं। भाटी ने बताया कि निगम का इस वित्तीय वर्ष 102 प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×