Home News Business

घाटोल कस्बे से गुजर रहा नेशनल हाईवे गड्‌ढे में धंसा:5 फीट गहरा गड्‌ढा हुआ, पहले भी दो बार टूटा; हर बार जुगाड़ कर सुधारा

Banswara
घाटोल कस्बे से गुजर रहा नेशनल हाईवे गड्‌ढे में धंसा:5 फीट गहरा गड्‌ढा हुआ, पहले भी दो बार टूटा; हर बार जुगाड़ कर सुधारा
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा में घाटोल कस्बे से गुजर रहे नेशनल हाईवे-56 पर पोस्ट चौराहा के पास सड़क धंस गई। इससे मुख्य सड़क पर करीब 5 फीट से अधिक गहरा गड्ढा हो गया। जिस समय यह धंसा तब कोई वाहन नहीं आ रहा था। इसलिए कोई हादसा नहीं हुआ।

सूचना पर तत्काल पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता कन्हैयालाल राठौड़, थानाधिकारी राजवीर सिंह पहुंचे और बैरिकेड लगाकर मार्ग बंद कराया और डायवर्जन किया।

कस्बेवासियों का कहना है कि नेशनल हाईवे का निर्माण के दौरान नाले को नया नहीं बनाया और सीधे ही नाले के ऊपर से नई डामर सड़क बना दी। यह नाला पहले भी दो बार धंस चुका है, लेकिन हर बार जुगाड़ कर ठीक करवा दिया था।

रास्ते पर पत्थर रखकर डायवर्जन किया गया है।
रास्ते पर पत्थर रखकर डायवर्जन किया गया है।

पक्का समाधान करने पर अड़े लोग

यह नेशनल हाईवे बांसवाड़ा को जयपुर चित्तौड़, भीलवाड़ा अजमेर जैसे शहरों से जोड़ता है। हर दिन सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। अगर इस बार भी मरम्मत के नाम पर लीपापोती की गई तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। इसलिए लोग भी नाले का पक्का निर्माण करने की मांग कर रहे हैं।

कंटेंट- राहुल शर्मा/ किशोर बुनकर, घाटोल।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×