Home News Business

कोतवाली क्षेत्र में उदयपुर में स्थित प्लॉट का हुआ था सौदा, डूंगरपुर का रहने वाला है आरोपी, रिपोर्ट दर्ज

Banswara
कोतवाली क्षेत्र में उदयपुर में स्थित प्लॉट का हुआ था सौदा, डूंगरपुर का रहने वाला है आरोपी, रिपोर्ट दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा जमीन का सौदाकर 12 लाख रुपए लेने के बाद मालिक अब बची हुई रकम लेकर उसका पंजीयन नहीं कर रहा है। इस प्रकरण में कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हाउसिंग बोर्ड माही सरोवर नगर निवासी रीशा पंड्या पत्नी जिग्नेश पंड्या की ओर से दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक एक आवासीय प्लॉट 1500 वर्गफीट का उदयपुर के सविना खेड़ा गांव में स्थित है।

उसका उन्होंने बांसवाड़ा में गवाहों के बीच 27 लाख रुपए में सौदा तय किया था। इसमें 30 दिसंबर 2022 को 12 लाख रुपए उन्होंने एडवांस के रूप में दिए और 30 दिसंबर को ही आरोपी डूंगरपुर के गांव ददोडिया निवासी नरेंद्रपाल सिंह सिसोदिया पुत्र जितेंद्र सिंह सिसोदिया स्टांप ​पर लिया था। वहीं 15 लाख रुपए 28 फरवरी तक या रजिस्ट्री प्राप्त करने पर देने को कहा। इसके बाद आरोपी को उन्होंंने बकाया रकम लेने का ऑफर दिया, लेकिन वह टालमटोली करता रहा।

अब आरोपी रुपए लेकर पंजीयन उसके नाम नहीं कर रहा है। आरोपी ने 12 लाख रुपए ले लिए हैं, जबकि 15 लाख रुपए अभी भी वह आरोपी को देने के लिए तैयार हैं, जो वह नहीं कर रहा है। अब आरोपी उनकी दी गई रकम को हड़पना चाहता है। कोतवाली पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×