Home News Business

कलेक्ट्रेट का मेनगेट कोरोना रोगियों और परिजनों के लिए 24 घंटे खुला

Banswara
कलेक्ट्रेट का मेनगेट कोरोना रोगियों और परिजनों के लिए 24 घंटे खुला
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| जिला न्यायालय एवं कलक्ट्रेट परिसर में पिछले एक साल में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गत वर्ष कोरोना संक्रमण को लेकर उपजी परिस्थितियों में 20 मार्च को ज्योंहि जनता कर्फ्यू के साथ लोकडॉउन की घोषणा हुई। अधिकारियों ने एहतियात बरतते हुए कोरोना से बचाव के लिए जिला अदालत एवं कलक्ट्रेट का प्रमुख द्वार गेट नम्बर 1 व 2 बंद कर ताले जड़ दिए।करीब साढ़े चार माह तक यह गेट बंद रहे। न्यायिक अधिकारी, जिला कलेक्टर,एसपी सहित कलक्ट्रेट परिसर में स्थित अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कार्मिक व अन्य पीछे की और स्थित गेट नम्बर तीन से आते जाते रहे। इस बार कोरोना काल में कलेक्टर बदल गए तो कलक्ट्रेट के हालात भी बदल गए। पूर्व में कलक्ट्रेट का जो मुख्य द्वार कोरोना के भय से बंद रहता था। इस बार वह द्वार कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए ही खुला है। यही नहीं कलक्ट्रेट परिसर में स्थित टीएडी विभाग के कार्यालय भवन को कोविड केयर सेंटर बना दिया गया। यहां ग्राउंड व फर्स्ट फ्लोर पर कोरोना संक्रमित रोगियों के लिए वार्ड बना रोगियों को भी भर्ती किया गया है। यही नहीं अब इस भवन में कोविड रोगियों के लिए आउटडोर सुविधा भी उपलब्ध होगी। साथ ही निःशुल्क दवा काउंटर भी तैयार किया गया है।^कलक्ट्रेट परिसर में स्थित टीएडी कार्यालय के भवन में जो कोविड सेंटर चल रहा है। वहां जल्दी ही आउटडोर जांच व निःशुल्क दवा सुविधा भी शुरू करने जा रहे हैं। यहां रोगियों की जांच के लिए डॉक्टर्स रूम व दवा काउंटर बन कर तैयार हो चुका है। ऑक्सिजन कन्संट्रेटर आदि हर समय उपलब्ध रहेंगे। -अंकित कुमार सिंह, जिला कलेक्टर।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×