Home News Business

काेराेनाकाल में शिक्षकों ने खाली समय में संवारा स्कूल

Banswara
काेराेनाकाल में शिक्षकों ने खाली समय में संवारा स्कूल
@HelloBanswara - Banswara -

जब कभी समाज में शिक्षक वर्ग की बात हाेती है ताे चाणक्य की कही एक बात हमेशा संस्मरण हाेती है। वह है- शिक्षक कभी साधारण नहीं होता प्रलय और निर्माण उसकी गोद में पलते हैं। क्योंकि इस पंक्ति से शिक्षक की असाधारण विशेषता परिलक्षित होती है। यह कई मायनों में शिक्षकों ने साबित ही किया है कि उनके हाथों देश के एक अच्छे भविष्य का निर्माण हाे। अाज हम अापकाे एेसी ही एक स्कूल अाैर वहां से शिक्षकों की पहल से अवगत करा रहे हैं, जिन्होंने काेराेना काल का समय स्कूल में बिताया अाैर अपने चित्रकला के हुनर से स्कूल की तस्वीर बदलकर रख ली वाे भी किसी की मदद के नहीं बल्कि खुद पूंजी अाैर खूद की मेहनत से यह बदलाव किया। शिक्षिका संध्या पंड्या अाैर शिक्षक कांतिलाल यादव को इस काम काे करने में 2 से 3 माह का समय लगा। दाेनाें ही राजकीय प्राथमिक विद्यालय टेंबापाड़ा में पिछले 13 सालों से अपनी सेवाएं दे रहे हैं। शिक्षिका संध्या पंड्या ने बताया कि जब अनलॉक के बाद स्कूल शुरू हुई ताे सिर्फ शिक्षकों काे ही स्कूल जाना पड़ा। बच्चे नहीं अा रहे थे। एेसे में समय स्कूल में खाली खाली जाता था। जुलाई के समय में एेसे ही बैठे ताे दिमाग में यह ख्याल अाया कि उन्होंने ड्राइंग में मास्टर डिग्री हासिल की है ताे क्याें न इसका भी लाभ लेकर स्कूल काे भी लाभ दिया जाए। दाेनाें काे यह ख्याल जच गया ताे बाद में संध्या पंड्या ने दीवारों पर स्केच भरने का कार्य किया ताे कांतिलाल यादव ने उनकी मदद के लिए उन्हीं स्केच रंग भर दिया।

महापुरुषाें का जीवन, काेराेना से बचाव अाैर खेल में शिक्षा का संदेश
इस पेंटिंग में यह भी विशेष ध्यान रखा कि उनके द्वारा इस कला के माध्यम से न सिर्फ बच्चों में बल्कि यहां अाने वाले अभिभावक अाैर ग्रामीणों में अच्छा संदेश जाए। इसके लिए महापुरुषों में स्वामी विवेकानंद, गांधीजी, अब्दुल कलाम, लाल बहादुर शास्त्री, सर्वपल्ली डाॅ. राधाकृष्ण, भीमराव अंबेडकर, चंद्रशेखर अाजाद सहित कई महापुरुषों की चित्रकारी की है। इसके अलावा काेराेना काे देखते हुए साेशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना अाैर हाथ साफ रखने का भी संदेश दिया है। याेग अाैर सूर्य नमस्कार की मुद्राएं, सांप सीढ़ी, शतरंज, अादि काे भी फर्श अाैर दीवारों पर बनाया है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×