Home News Business

मौत के कुएं से निकाल रहे जिंदगी; पानी 80 फीट तक नीचे जा चुका, सूखे हैंडपंप, शादी में मेहमानों के लिए भी ऑटो व बाइक पर लाते हैं पानी

Banswara
मौत के कुएं से निकाल रहे जिंदगी; पानी 80 फीट तक नीचे जा चुका, सूखे हैंडपंप, शादी में मेहमानों के लिए भी ऑटो व बाइक पर लाते हैं पानी
@HelloBanswara - Banswara -

समंदर के बीच भी प्यासे : पानी के लिए संघर्ष की कहानी
बांसवाड़ा| पानी के लिए संघर्ष की यह कहानी कटुंबी पंचायत के आड़ीभीत गांव की है। यहां जल स्तर इतना गिर चुका है कि बाेरिंग में पानी नहीं आ रहा। गांव में एक कुआं है, लेकिन उसमें भी पानी 80 फीट गहराई में जा चुका है। पहली तस्वीर में कुएं से पानी भरती दिखाई दे रही महिला एक घड़े पानी के लिए खुद काे जोखिम में डाल रही हैं। कुएं में पानी 80 फीट गहराई तक जा चुका है। दूसरी तस्वीर में माही बैकवाटर के नजदीक हैंडपंप सूख चुका है। तीसरी तस्वीर में ऑटाे से पानी ले जा रहे यह ग्रामीण भी आड़ीभीत हैं। यहां एक घर में नाेतरे का कार्यक्रम चल रहा था। मेहमानाें की प्यास बुझाने के लिए ऑटाे किराए पर कर माही नदी से पानी भरकर लाया गया। ग्रामीणाें काे 1000 से 1500 रुपए खर्च कर पानी का टैंकर लाना पड़ रहा है या फिर ऑटाे या बाइक के जरिए माही नदी से बर्तनाें में पानी भरकर लाना पड़ रहा है। कटूंबी के पूर्व उपसरपंच फूलशंकर डिंडाेर बताते हैं कि 500 की आबादी वाले इस इलाके में गर्मियाें में पानी के लिए संघर्ष रहता है। यहां 6 से 7 जगहाें पर हमनें बाेरिंग करवाए, लेकिन पथरीली जमीन हाेने से पानी नहीं आया। 5 साल पहले एक हैंडपंप लगाया था लेकिन वह भी सूख चूका है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×