स्टूडेंट्स के इंटरनल मार्क्स पोर्टल पर नहीं किए अपलोड:यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेज को भेजा अंतिम रिमाइंडर; 25 अप्रैल तक दिया समय

बांसवाड़ा में गोविंद गुरु जनजातीय विश्वविद्यालय (GGTU) से संबद्ध कई सरकारी और प्राइवेट कॉलेज ने छात्रों के आंतरिक मूल्यांकन के नंबर अपलोड नहीं किए हैं। यूनिवर्सिटी ने 5 बार स्मरण पत्र जारी किया लेकिन फिर भी इन कॉलेज ने काम पूरा नहीं किया। इससे यूनिवर्सिटी से जुड़े करीब 20 हजार छात्रों का परीक्षा परिणाम बिगड़ सकता है।
यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग ने अब छठा स्मरण पत्र जारी किया है। विभाग ने आंतरिक मूल्यांकन के अंक अपलोड करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 25 अप्रैल कर दी है। इसके बाद भी अकर अंक अपलोड नहीं किए गए तो संबंधित कॉलेज प्राचार्य और प्रबंधन की जवाबदेही रहेगी।
इसलिए किया गया था सत्र मूल्यांकन का प्रावधान
2023-24 से पूरे राज्य में उच्च शिक्षा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की गई थी। इसके तहत पूरे कोर्स को 6-6 महीने के सेमेस्टर में कोर्स की पढ़ाई और फिर उसकी परीक्षा का प्रावधान किया गया। यह इसलिए किया गया था ताकि किसी छात्र पर फाइनल एग्जाम में मनोवैज्ञानिक प्रेशर न पड़े। पूरे सत्र में पढ़ाई करने वाले छात्र का मूल्यांकन कॉलेज के स्तर हो और छात्र को लाभ मिले।
यूनिवर्सिटी ने छात्र-हित में ऐसे लापरवाही करने वाले शिक्षक और कॉलेज पर प्रति पेपर 1000 रुपए के दंड का प्रावधान किया है। इसके बावजूद कॉलेज प्रबंधन लापरवाह बने हुए हैं।
परीक्षा नियंत्रक बोले- अंतिम चेतावनी दी है
GGTU के परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनोज पंड्या बोले- सभी कॉलेजों को इंटरनल और प्रैक्टिकल मार्क्स अपलोड करने को लेकर पहले भी पांच बार पत्र द्वारा निर्देश दे दिए थे। पोर्टल लगभग 4 माह ओपन रखा गया। फिर भी करीब 200 बैच पेंडिंग हैं। ऐसे सभी कॉलेज की सूची जारी कर अंतिम चेतावनी दी गई है। कॉलेजों ने 25 अप्रैल तक मार्क्स अपलोड नहीं किए तो कार्रवाई की जाएगी।
