Home News Business

बालश्रम और शोषण को रोकेंगे

Banswara
बालश्रम और शोषण को रोकेंगे
@HelloBanswara - Banswara -

राजस्थान में लगातार बच्चों से जुड़े अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है, चाहे वो रेप के मामले हों, मानव तस्करी हो या बाल श्रम। अब इन अपराधों पर कार्रवाई कर पुलिस लगाम लगाने में जुटी हुई है। इन मामलों में बच्चे सबसे ज्यादा परेशान होते हैं। बच्चे थाने पर जाते हैं तो उनकी मानसिकता पर गलत प्रभाव पड़ता है, वो डरते हैं, सहम जाते हैं। इसी को लेकर बाल आयोग और कैलाश सत्यार्थी फाउंडेशन ने पुलिस के साथ मिलकर नई पहल शुरू की है। गुरुवार को बिछीवाड़ा पुलिस थाना में बाल मित्र कक्ष शुरु किया गया है। इसमें थाना परिसर में ही एक अलग कमरा रखा है जिस पर बाल मित्र थाना लिखा है। यहां बिना वर्दी में पुलिसकर्मी बैठेंगे। बाल मित्र थाने में बच्चों से जुड़ी सभी व्यवस्थाएं रखी गई है। अपराध से जुड़े बच्चों को यहां लाकर पारिवारिक माहौल देते हुए उन्हें अपराध से बाहर निकालने के प्रयास होंगे। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी के कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन और सृष्टि सेवा समिति डूंगरपुर के संयुक्त तत्वावधान में गुरुवार को बिछीवाड़ा पुलिस थाने में बाल मित्र कक्ष का उद्घाटन समारोह किया गया। समारोह में बच्चों की सुरक्षा से संबंधित कानूनों की जानकारी दी गई। जिले में बालश्रम, बाल शोषण और ट्रैफिकिंग की रोकथाम को लेकर विभिन्न सरकारी विभागों, गैर सरकारी संगठनों के प्रयासों एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×