Home News Business

ईपीएफ कर्मचारी बताकर विधवा के खाते से 99800 रुपए चुरा लिए, केस दर्ज

Banswara
ईपीएफ कर्मचारी बताकर विधवा के खाते से 99800 रुपए चुरा लिए, केस दर्ज
@HelloBanswara - Banswara -

    बांसवाड़ा| विधवा को पेंशन दिलवाने का झांसा देकर खाते से 99800 रूपए चुराने का मामला सामने आया है। पीड़िता शहर की अगरपुरा निवासी कंकू पत्नी स्व. परेश ने एसपी को शिकायत के बाद सज्जनगढ़ क्षेत्र निवासी नट्टू कटारा के खिलाफ आंबापुरा थाने में शिकायत दर्ज कर बताया की नट्टू कटारा खुद को उदयपुर में ईपीएफ कर्मचारी बताकर पति परेश की मौत पर पेंशन दिलाने के नाम पर आंबापुरा बैंक ले गया। जहां विड्रॉल फार्म पर अंगूठा लगवा कर 21 मई को 49900 व 25 मई को 49900 रुपए निकाल लिए।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×