Home News Business

करजी में कहीं पानी की बेकद्री ताे कहीं किल्लत

Banswara
करजी में कहीं पानी की बेकद्री ताे कहीं किल्लत
@HelloBanswara - Banswara -

    करजी. पंचायत समिति बागीदौरा की ग्राम पंचायत करजी में एक ओर पानी की बेकद्री की जा रही है तो दूसरी ओर पानी की भीषण किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। करजी की नई आबादी में इन दिनों पेयजल संकट गहरा गया है। यहां के लोग 1 किमी दूर सिंचाई के लिए खेतों में बनाए ओपरवेल से घरों तक पाइप लाइन बिछाकर पानी का इंतजाम करते हैं। वहीं नई आबादी के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग तो 1-2 किमी दूर बोरवेल से पानी भरकर लाते हैं। सबसे अहम बात तो यह है कि जिन बच्चों के हाथों में अभी किताबें व खिलौने होने चाहिए, वे परिवार के बड़े बुजुर्गों के साथ रोज सुबह 1-2 किमी दूर जाकर पानी लाने में मदद करते हैं। वहीं दूसरी ओर करजी में ही पानी की बेकद्री भी हो रही है। जलदाय विभाग की ओर से गांव में घरों में पानी सप्लाई के लिए बनाई गई टंकी रोज सुबह ओवरफ्लो हो जाती है, जिस वजह से हजारों लीटर पानी व्यर्थ बह जाता है। करजी में पेयजल का यहीं एक मात्र विकल्प है। गांव के राजू, कालू, हरीश, निशा, सविता, केसर आदि ने बताया कि जलदाय विभाग की यह टंकी रोज ओवरफ्लो हो जाती है। विभाग के कार्मिक इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। करजी की 3500 आबादी है। यहां टंकी से घरों में पानी सप्लाई होता है, लेकिन घाटी मोहल्ले में पानी नहीं पहुंचता है। यहां के लोगों ने खेतों से मोहल्लाें तक पाइप लाइन बिछाकर पानी का इंतजाम किया है।

    FunFestival2024
    शेयर करे

    More news

    Search
    ×