Home News Business

लोन लेकर आ रहे दंपती से खोखरवा में 60 हजार कैश, चांदी के जेवर लूटे

Banswara
लोन लेकर आ रहे दंपती से खोखरवा में 60 हजार कैश, चांदी के जेवर लूटे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| मंदारेश्वर पहाड़ी पर श्रद्धालुओं से मारपीट कर मोबाइल और रुपए लुटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वारदात में काकारा डूंगरी माकोद निवासी अरविंद मकवाना, रतलाम के कलता, आंबापाड़ा निवासी अंकित बावर, झमलापाड़ा चंद्रगढ़ निवासी दयाराम उर्फ दयालराम मोरी को गिरफ्तार किया है।

उपनिरीक्षक प्रकाशचंद्र ने बताया कि 8 मार्च को शिवरात्रि के दिन भागाकोट के प्रदीप वागरी अपने साथियों के साथ मंदारेश्वर दर्शन के लिए आए। यहां दर्शन के बाद पहाड़ी पर बने त्रिशूल के आसपास दर्शन करने गए, जहां नकाबपोश बदमाशों ने प्रार्थी व उसके साथियों के साथ मारपीट की। दो मोबाइल व कैश धमकाकर छिन लिए।

रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की तो पता चला कि वारदात अरविंद मकवाना ने अपने साथियों के साथ मिलकर की थी। जिसके बाद अरविंद और उसके दोनों साथियों को डिटेन कर पूछताछ की तो वारदात करना कबूल लिया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×