Home News Business

कुशलगढ़ के 7 लोगो को और डिस्चार्ज किया, अब तक कुशलगढ़ के 55 लाेग संक्रमण से ठीक हाेकर घर लाैटे

Banswara
कुशलगढ़ के 7 लोगो को और डिस्चार्ज किया, अब तक कुशलगढ़ के 55 लाेग संक्रमण से ठीक हाेकर घर लाैटे
@HelloBanswara - Banswara -

एक के बाद एक काेराेना संक्रमित सामने अा रहे हैं वहीं अच्छी बात यह भी है कि ज्यादातर राेगी संक्रमण से ठीक हाेकर घर लाैट रहे हैं। एमजी अस्पताल से निगेटिव रिपाेर्ट पर साेमवार काे 7 अाेर लाेगाें काे डिस्चार्ज कर दिया गया। अब तक जानलेवा वायरस से पूरी तरह ठीक हाेकर 56 लाेग घर लाैट चुके हैं। इनमें से कुशलगढ़ 55 अाैर एक बांसवाड़ा शहर की महिला है। नर्सिंग अधीक्षक नवनीत साेनी ने बताया कि क्वारेंटिन अवधि पूरी हाेने अाैर जरुरी जांचे पूरी करने के बाद कुशलगढ़ निवासी 55 वर्षीय अरवा, 11 वर्षीय अमर, 3 वर्षीय जमाब, 2 वर्षीय सकीना, 56 वर्षीय अतिका, 25 वर्षीय बतुल, 58 वर्षीय सिराज काे छुट्टी दे दी गई।

हाॅट स्पाॅट एरिया से जिले में अाने वाले प्रवासियाें काे क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा
इधर, जिले में लाैट रहे प्रवासियाें की तादाद अाैर संक्रमण के सामने अा रहे मामलाें काे देखते हुए अब हाॅट स्पाॅट एरिया से अाने वाले प्रवासियाें काे हाेम क्वारेंटाइन की बजाय नजदीकी क्वारेंटाइन सेंटर भेजा जाएगा। इस संबंध में सीएमएचअाे डाॅ. एचएल ताबियार ने सभी ब्लाॅक सीमएचअाे काे निर्देश जारी कर दिए हैं। जिसमें बताया कि साेमवार काे कलेक्टर की अध्यक्षता में हुई बैठक के निर्णय अनुसार अब बाहर हाॅट स्पाॅट एरिया से अाने वाले प्रत्येक व्यक्ति (अन्य राज्य/ जिलाें से अाने वाले) के जिले में प्रवेश के दाैरान जांच कर संबंधित व्यक्ति काे खंड क्षेत्र में चिह्नित क्वारेंटाइन सेंटर पर ही रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए संबंधित एसडीएम से समन्वय बनाकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि ब्लाॅक सीएमएचअाे चिह्नित क्वारेंटाइन सेंटर पर चिकित्सा व्यवस्था अाैर मेडिकल स्टाफ लगाने सुनिश्चित कर प्रतिदिन की कार्रवाई की रिपाेर्ट जिला स्तर पर भिजवाए।

अस्पताल के 2 डाॅक्टर समेत 10 कार्मिकाें काे किया क्वारेंटाइन एमजी अस्पताल के एमटीसी वार्ड की एक स्वास्थय कर्मी के काेराेना पाॅजिटिव पाए जाने पर एहतियातन दाे डाॅक्टर समेत 10 कर्मचारियाें काे क्वारटाइन कर दिया गया है। महिला कर्मचारी सूर्यानंद नगर की है अाैर उनकी पड़ाेसी महिला पहले ही काेराेना संक्रमित पाई गई थी।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×