Home News Business

आरटीई - पहली किस्त में बांसवाड़ा को 524 स्कूलाें के लिए मिले 3.35 करोड़

Banswara
आरटीई - पहली किस्त में बांसवाड़ा को 524 स्कूलाें के लिए मिले 3.35 करोड़
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| कोरोनाकाल में निजी शिक्षण संस्थानों को भी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। साल भर की फीस वसूली के समय ही देशभर में लॉकडाउन लग गया। सरकार द्वारा फीस नहीं लेने और शिक्षण संस्थानों में कार्यरत स्टाफ की वेतन कटौती नहीं करने दे आदेश के बाद आर्थिक भार और अधिक बढ़ गया है। निजी स्कूलाें की परेशानी काे देखते हुए हाल ही में जारी बजट में सत्र 2019-20 को पहली आरटीई किश्त का भुगतान किया है। सरकार ने निजी स्कूलों को राहत के लिए प्रदेश भर की 25 हजार स्कूलाें के लिए 212 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया है। इसमें बांसवाड़ा की 517 स्कूलों को 3.35 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसमें प्रारंभिक की 380 स्कूल और माध्यमिक की 144 स्कूल है। शिक्षण संस्थानों ने बजट के लिए शिक्षा मंत्री गोविंदसिंह डोटासरा से मांग की थी। इसे देखते हुए ही सरकार ने प्रदेश में माध्यमिक सेटअप के लिए 126 करोड़ और प्रारंभिक सेटअप के लिए 87 करोड़ जारी किए है। प्रदेश में जिन गैर सरकारी शिक्षण संस्थान ने अपने दावा प्रपत्र नवंबर 2019 तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय तक भिजवाए है उन्हीं स्कूलों को सत्र 2018-19 की पहली और दूसरी क़िस्त का भुगतान किया जाएगा।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×