Home News Business

बारिश में टूट जाती हैं सड़कें-पुलिया, मरम्मत के लिए नहीं मिलती राशि,इस साल जिले में 95 पुलिया क्षतिग्रस्त, मरम्मत के लिए चाहिए 31.93 करोड़

Banswara
बारिश में टूट जाती हैं सड़कें-पुलिया, मरम्मत के लिए नहीं मिलती राशि,इस साल जिले में 95 पुलिया क्षतिग्रस्त, मरम्मत के लिए चाहिए 31.93 करोड़
@HelloBanswara - Banswara -

राजस्थान का चेरापूंजी कहे जाने वाले बांसवाड़ा जिले में प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में हर साल काफी अच्छी बारिश होती है। इस बारिश से जिले की सड़कें व पुलियाएं बुरी तरह क्षतिग्रस्त होती है। राज्य आपदा प्रबंधन की ओर से इन सड़कों व पुलियाओं की मरम्मत के लिए राशि दिए जाने का प्रावधान भी है।

लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है कि सड़कों के लिए तो यह मरम्मत राशि नाम मात्र की ही जारी होती है, जिससे मुश्किल से पेच वर्क ही हो पाता है, वहीं पुलियाओं की मरम्मत के लिए तो राशि मिलती ही नहीं। किसी तरह इधर-उधर से फंड जुटा कर छोटी-मोटी मरम्मत की जाती है, लेकिन वह काम इतना हल्का होता है कि अगले दो तीन महीने में ही इनकी परतें वापस उखड़ जाती हैं। इसके साथ ही मरम्मत पर हुआ खर्च भी बह जाता है। यदि एक बार में ही पूरी राशि मिल जाए तो इन पुलियाओं को मजबूती के साथ रिपेयर किया जा सकेगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस बार बारिश में क्षतिग्रस्त हुई जिले की 95 पुलियाओं को अत्यधिक क्षतिग्रस्त होना माना है। इनकी मरम्मत के लिए 31.93 लाख रुपए के प्रस्ताव भी भिजवाए गए हैं।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×