Home News Business

एडमिशन के नाम पर 2 लाख से ज्यादा की राशि वसूली, सरकारी टीचर व बेटे के खिलाफ केस

Banswara
एडमिशन के नाम पर 2 लाख से ज्यादा की राशि वसूली, सरकारी टीचर व बेटे के खिलाफ केस
@HelloBanswara - Banswara -
बांसवाड़ा। जनजाति क्षेत्र के युवाअाें काे जीएनएम काेर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर पिछले चार सालाें से ठगी का दाैर जारी है। इस गिराेह मेें स्थानीय लाेग भी शामिल हैं, जिन्हाेंने वर्ष 2017 में भाेपाल में परीक्षा दिलाने के नाम पर उन्हें झांसे में लिया। इंदाैर की एक हाेटल में ले जाकर परीक्षा का नाटक रचा। पेपर व काॅपियां देकर जीएनएम फर्स्ट ईयर की परीक्षा ली। जिसका रिजल्ट अाज दिन तक नहीं अाया। सैकंड की परीक्षा ली ही नहीं। जबकि अब तक यह गिराेह उन स्टूडेंट्स से दाे लाख रुपए से अधिक की राशि वसूल चुकी है। इस गिराेह के धाेखाधड़ी की शिकार हुई वागतलाई, दानपुर निवासी संगीता पत्नी अमित कटारा ने एसपी काे परिवाद पेश किया। जिस पर कार्रवाई करते हुए काेतवाली पुलिस ने इस मामले में दाे आरेापियों देवचंद निनामा निवासी छापरिया व उसके पिता लक्ष्मण निनामा जाे कि सरकारी टीचर हैं, के खिलाफ धाेखाधड़ी का मामला दर्ज किया। पीड़िता ने बताया कि अाराेपियाें ने वर्ष 2017 में नया बस स्टैंड के निकट स्थित प्रयास डेंटल क्लीनिक के ऊपर दिव्यांश इंस्टीट्यूट अाॅफ नर्सिंग खाेला था।
FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×