Home News Business

सुंडल नदी पर बने पुल के पिलर क्षतिग्रस्त भारी वाहन गुजरते समय हादसे की आशंका

Banswara
सुंडल नदी पर बने पुल के पिलर क्षतिग्रस्त भारी वाहन गुजरते समय हादसे की आशंका
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा से सुरवानिया वाया नवागांव के बीच लीमथान की सुंडल नदी पर बना पुल के पिल्लर क्षेत्र में भारी बारिश से उखड़ गए हैं। पुल के नीचे जर्जर पिल्लर से कभी भी बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। लेकिन बारिश के चार माह से अधिक समय गुजर जाने के बावजूद भी पुल के क्षतिग्रस्त पिल्लर को लेकर सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इसे ठीक करवाना आवश्यक नहीं समझा। इन पिल्लर को दो साल पहले ही सार्वजनिक निर्माण विभाग ने ठीक करवाया था। करीब दो साल पहले हुई भारी बारिश के कारण नदी के ऊपर तक पानी बहता चला गया जिससे पिल्लर व डामर तक आधा उखड़ गया था उस समय विभाग ने ठीक करवाने की खानापूर्ति की नतीजा है कि इस बार वही पिल्लर दुबारा उखड़ गए। अभी ये पिल्लर करीब 10 फिट लंबे व तीन से चार फीट मोटाई में खोखले हो गए। यहां इस सड़क मार्ग से दिन में कई भारी वाहन निकलते हैं। जिससे पुल के नीचे खोखले पिल्लर से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। बस्सी मकवाणा निवासी महेश निनामा एवं कैलाश ने बताया कि ये दो साल पहले भारी बारिश से पुल के पिल्लर उखड़ गए थे वहीं बारिश के कुछ ही दिनों पहले बनी डामरीकृत सड़क भी उखड़ गई थी। उन्होंने कहा कि घटिया सामग्री से पूर्व के उखड़े पिल्लर में विभाग ने खानापूर्ति की जिससे ये पिल्लर इस वर्ष भारी बारिश के पानी के बहाव के कारण उखड़ गए है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×