Home News Business

दो माह में 3 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, अभी और होगा

Banswara
दो माह में 3 रुपए सस्ता हुआ पेट्रोल, अभी और होगा
@HelloBanswara - Banswara -

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना को वैश्विक महामारी घोषित कर दिया है। जिसका असर विश्व के 100 से अधिक देशों में देखा जा रहा है, लेकिन इसका असर न सिर्फ लोगों के स्वास्थ्य पर बल्कि अर्थव्यवस्था पर भी पड़ रहा है। खासतौर पर तेल की कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल डीजल के भाव कम हो रहे हैं। कोरोना के कारण गुरुवार को कच्चा तेल 27.6 डॉलर लुढक़कर 36.40 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। जो दो माह पहले 64 डॉलर प्रति बैरल था। हालांकि यहां अंतरराष्ट्रीय बाजार के अनुसार पेट्रोलियम कंपनियों ने दाम कम नहीं किए हैं, लेकिन फिर भी कुछ दाम कम किए गए हैं। बांसवाड़ा में पेट्रोल की कीमत में मार्च के 12 दिनों में 1 रुपए 6 पैसे, वहीं एक्स्ट्रा प्रीमीयम की दर में 2 रुपए 23 पैसे की गिरावट आई है। इधर डीजल की कीमत में 12 दिनों में 1.48 रुपए की गिरावट आई है। गुरुवार को पेट्रोल की कीमत 75. 8 रुपए तो डीजल की कीमत 68.64 रुपए प्रति लीटर रही। ऐसे में पेट्रोल पंप संचालकों का मानना है कि अगले एक या दो माह में और गिरावट आ सकती है। हालांकि इससे ट्रांसपोटेशन पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।

वेट ज्यादा इसलिए राजस्थान में पड़ौसी राज्यों से मंहगा तेल
राजस्थान में मध्यप्रदेश को छोड़कर सभी पड़ौसी राज्यों से पेट्रोल और डीजल महंगा होने के कारण स्टेट बॉर्डर पर स्थित पेट्रोल पंप संचालकों को घाटा उठाना पड़ रहा है। ट्रक सहित अधिकांश वाणिज्यिक वाहन गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश से अपना टैंक फुल करके निकलते हैं और राजस्थान में तेल नहीं भरवाते हैं। पेट्रोल पंप संचालकों ने कई बार पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले वैट को कम करने के लिए कहा, लेकिन सरकार इस और ध्यान नहीं दे रही है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×