Home News Business

डेरी और कालाखेत में भी बनेंगे पंचायत भवन, टीएडी मंत्री ने किया शिलान्यास

Banswara
डेरी और कालाखेत में भी बनेंगे पंचायत भवन, टीएडी मंत्री ने किया शिलान्यास
@HelloBanswara - Banswara -

पंचायत समिति छोटी सरवन की नवगठित ग्राम पंचायत डेरी और कालाखेत में नए पंचायत भवन बनेंगे। इसका शिलान्यास गुरुवार को टीएडी मंत्री अर्जुनसिंह बामनिया ने किया। बामनिया ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता सिंचाई के लिए पानी पहुंचाना और बच्चों को शिक्षा दिलवाने की रहेगी। साथ ही कोरोना काल में प्रभावित लोगों को रोजगार दिलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि छोटी सरवन में सबसे पहले पंचायत समिति खोलने से लेकर पिछले दिनों सरकारी कॉलेज खोला ताकि क्षेत्र से अधिक से अधिक युवा पढ़कर रोजगार प्राप्त कर सके। बामनिया ने आगामी पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव में लोगों से सहयोग मांगा। कालाखेत के ग्रामीणों ने पहाड़ी क्षेत्र होने से लिफ्ट से पानी पहुंचाने की मांग की। सभा को एडवाेकेट मनोहर खड़िया, पूर्व प्रधान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष नागेन्द्र मईड़ा, केशवलाल निनामा, मानसिंह मईड़ा, डॉ. एल सी मईड़ा ने भी संबोधित किया। संचालन प्रेमशंकर ने किया।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×