Home News Business

कुवैत से बोहरा समुदाय के 163 प्रवासी लौटे

Banswara
कुवैत से बोहरा समुदाय के 163 प्रवासी लौटे
@HelloBanswara - Banswara -

बांसवाड़ा| कोरोना संक्रमण की वजह से विदेश में फंसे 163 प्रवासी परिवारों की स्वदेश वापसी हुई। सभी बुधवार सुबह कुवैत से अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए, जिसके बाद सभी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए। इसमें बांसवाड़ा- डूंगरपुर के भी कई परिवार शामिल हैं। इन प्रवासियों की घर वापसी में केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने विशेष प्रयास किए हैं। मंत्री शेखावत के निजी सचिव चिराग पंचाल ने बताया कि कुवैत में रह रहे बोहरा समाज के लोगों ने मंत्री से वतन वापसी की गुहार लगाई थी। मूल रूप से दक्षिणी राजस्थान, मध्यप्रदेश और गुजरात के विभिन्न इलाकों के रहने वाले ये सभी लोग कुवैत में परिवार सहित रह रहे है। बोहरा समुदाय के इन प्रवासी भारतीयों के आग्रह पर मंत्री ने वहां के दूतावास और भारत के विदेश मंत्रालय से बातचीत की और समन्वय स्थापित कर इनको भारत लाने के प्रयास किए। इसमें एनजीओ संचालित करने वाले मोहम्मद कागड़ी ने मंत्री के आग्रह पर सक्रिय भागीदारी निभाई। जिसके बाद मंत्री शेखावत ने अपने कार्यालय के अधिकारियों को इसे त्वरित गति से पूरा कर सबकी वतन वापसी को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिसके बाद करीब 163 प्रवासी भारतीय कुवैत से परिवार सहित रवाना होकर बुधवार को सुबह पांच बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंच गए। गौरतलब है कि शेखावत के निजी सचिव चिराग पंचाल भी वागड़ अंचल के भीलूड़ा गांव से ही है।

FunFestival2024
शेयर करे

More news

Search
×